मनाली: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly elections 2022) में अब कुछ ही महीने बचे हैं. चुनाव को लेकर सूबे में गतिविधियां तेज तेज हो गई हैं. अब राजनीतिक दलों को बस चुनावी तारीख के ऐलान का इंतजार है. ऐसे में चुनावी माहौल में हिमाचल सीट स्कैन के माध्यम से प्रदेश के सभी विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण से रू-ब-रू करा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम 22वीं विधानसभा सीट मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली (tourist places manali) जिसकी खूबसूरती देखने के लिए भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी चलानी हर साल यहां पहुंचते हैं. वहीं मनाली का रोहतांग दर्रा व अटल टनल की खूबसूरती भी कम नहीं. इसके अलावा हर साल लाखों सैलानियों का जमावड़ा भी मनाली में जुटा रहता है. ऐसे में विधानसभा चुनावों के चलते मनाली की अहमियत किसी भी सूरत में कम नहीं है. अब देखना यह होगा कि देश दुनिया में अपने सौंदर्य के लिए मशहूर मनाली विधानसभा की जनता साल 2022 के विधानसभा चुनावों में क्या रुख अपनाती है.
मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Assembly Constituency) के बात करें तो मनाली में प्रसिद्ध माता हिडिम्बा का मंदिर देश दुनिया में प्रसिद्ध है. इसके अलावा बर्फबारी के शौकीनों के लिए रोहतांग दर्रा, सोलंग नाला, कोठी और अब अटल टनल भी एक नया नाम जुड़ गया है. इसके साथ ही जगतसुख, नगर कैसल सहित कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं. जहां पर पर्यटक हर साल दीदार के लिए आते हैं और पर्यटन कारोबार से मनाली विधानसभा क्षेत्र की आर्थिक रूप से भी उन्नति हुई है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Manali Assembly Constituency) व रिवर राफ्टिंग प्वाइंट भी बने हुए हैं जिससे मनाली के युवा अपने लिए रोजगार को स्थापित किए हुए हैं.
मनाली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता: मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इस समय 1 लाख 20 हजार 900 स्थानों में मौजूदा जनसंख्या है. जिसमें 64 हजार 940 पुरुष व 56 हजार 51 महिलाएं शामिल है. वहीं मनाली विधानसभा क्षेत्र में 72,898 मतदाता हैं. जिनमें 36,632 पुरुष मतदाता तथा 36,266 महिला मतदाता (Voters in Manali Assembly Constituency) शामिल हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र में अगर साल 2012 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां पर 79.40% मतदान हुआ था. उस समय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 66,452 मतदाता थे. जिनमें 33,837 पुरुष और 32,615 महिलाएं शामिल थी. उस दौरान भाजपा के विधायक गोविंद ठाकुर 24,417 मत लेकर विजेता घोषित हुए थे और कांग्रेस के हरी चंद शर्मा को 20,941 मत मिले थे.
मनाली विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा: वर्तमान में भाजपा के विधायक एवं वर्तमान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Manali assembly MLA Govind Singh Thakur) का ही यहां दबदबा चल रहा है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर साल 2007 के चुनावों में पहली बार विधायक बने थे. इस साल गोविंद सिंह ठाकुर को 28,925 वोट मिले थे. वहीं, बीएसपी प्रत्याशी धर्मवीर धामी को 23,892 मत मिले थे. इस चुनाव में गोविंद सिंह ठाकुर ने 5,033 वोटों से जीत हासिल की थी.
वहीं, साल 2012 के विधानसभा चुनावों में भी जनता ने गोविंद सिंह ठाकुर को ही विधायक चुनकर भेजा था. इस साल गोविंद सिंह ठाकुर को 17,645 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौर को 14,447 वोट मिले थे. इस चुनाव में गोविंद सिंह ठाकुर ने 3,198 वोटों से जीत हासिल की थी.
साल 2017 के चुनावों में भी गोविंद ठाकुर तीसरी बार विधायक बने. इस साल गोविंद सिंह ठाकुर को 27,173 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी हरि चंद शर्मा को 24,168 मत मिले थे. इस चुनाव में गोविंद सिंह ठाकुर ने 3,005 वोटों से जीत हासिल की थी. सरकार के द्वारा उन्हें पहले वन एवं परिवहन मंत्री का दायित्व सौंपा गया था. लेकिन बाद में उन्हें शिक्षा मंत्री का दायित्व सौंपा गया. ऐसे में बीते 15 सालों से गोविंद ठाकुर ही यहां विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.
मनाली विधानसभा सीटपर इस साल कांग्रेस की रणनीति: मनाली विधानसभा सीट (Manali Assembly Constituency seat) की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के बीच गुटबाजी होने के चलते कांग्रेस को हर बार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अबकी बार कांग्रेस के नेताओं ने भी निर्णय लिया है कि वे मिलकर विधानसभा चुनावों में काम करेंगे और कांग्रेस का विधायक मनाली से चुनकर ही विधानसभा जाएगा. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर माता हडिंबा के मंदिर में कसम दिखाई थी और निर्णय लिया था कि कांग्रेस पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देती है. वे सभी मिलकर उसके लिए काम करेंगे. अगर कांग्रेस के नेता अपनी इस बात पर टिके रहे तो भाजपा के विधायक गोविंद ठाकुर के लिए इससे काफी मुश्किलें भी खड़ी हो सकती है.
मनाली विधानसभा के अहम मुद्दे: मनाली विधानसभा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन बार विधायक व शिक्षा मंत्री होने के बाद भी गोविंद ठाकुर मनाली विधानसभा के लिए कोई बड़ी योजना से लेकर नहीं आए. बल्कि कई ऐसे निर्माण कार्य है जो लंबे समय से लंबित पड़े हुए हैं. उनका कहना है कि सोलंग नाला में बीते दिनों पुल न होने के चलते दो लड़कों की मौत हो गई. तो वही मनाली में आज भी पर्यटकों को पार्किंग व अन्य असुविधाओं का सामना (Manali Assembly Constituency Issues) करना पड़ता है. मनाली का वॉल्वो बस स्टैंड आज भी कीचड़ में चल रहा है. इसके अलावा मनाली में पर्यटन गतिविधियों के लिए भी कोई बड़ा प्रोजेक्ट विधायक गोविंद ठाकुर लाने में असफल रहे हैं. क्योंकि मनाली में पर्यटन से आधारित कई ऐसी गतिविधियां है. अगर उन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी तौर पर भी कोई प्रयास किया गया होता. तो इसका फायदा विधानसभा चुनावों में वर्तमान विधायक गोविंद ठाकुर को मिल सकता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल चुनाव में भी ये ये अहम चुनावी मुद्दे रहेंगे.
कांग्रेस का आरोप: मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा विधायक गोविंद ठाकुर को पहले वैन, परिवहन एवं युवा सेवाएं मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था. लेकिन गोविंद ठाकुर इन में खरा नहीं उतरे और उन्हें शिक्षा मंत्रालय दिया गया. उसमें भी गोविंद ठाकुर की स्थिति अच्छी नहीं है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर सड़कें आज भी खराब है और पर्यटन की दृष्टि से भी कोई खास काम मनाली विधानसभा क्षेत्र में नहीं हो पाया है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस का विधायक ही अबकी बार विधानसभा में जाएगा.
भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री की दलील: वहीं, मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Himachal Education Minister Govind Thakur) का कहना है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में कई ग्रामीण सड़कों का अपडेट किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई स्कूलों को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा वाम तट सड़क मार्ग पर भी नए पुलों का निर्माण किया गया है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से वोल्वो बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. यहां पर भाजपा एकजुट है और साल 2022 के चुनावों में भी भाजपा को ही मनाली विधानसभा क्षेत्र से बहुमत मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan प्रकाश राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में सियासी उलटफेर, जानिए क्या है चुनावी समीकरण