ETV Bharat / city

HIMACHAL: अब सैलानी मंगलवार को भी रोहतांग दर्रे का कर सकेंगे दीदार - पर्यटन नगरी मनाली

इस बार समर सीजन में रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass Kullu) अब मंगलवार को भी सैलानियों के लिए बहाल रहेगा. बता दें कि अटल टनल बनने से पहले रोहतांग दर्रे (tourists visit Rohtang Pass on Tuesday) में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता था जिस कारण सप्ताह में हर मंगलवार को रोहतांग बन्द रहता था.

visit Rohtang Pass on Tuesday
मंगलवार को रोहतांग दर्रे की यात्रा करें
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:16 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा अब मंगलवार को भी सैलानियों के लिए बहाल रहेगा. ऐसे में अब मंगलवार के दिन भी लोग दर्रे का दीदार कर सकेंगे. ऐसे में मंगलवार को भी (tourists visit Rohtang Pass on Tuesday) अब यहां के पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी रहेगी. बता दें कि अटल टनल बनने से पहले रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता था जिस कारण सप्ताह में हर मंगलवार को रोहतांग बन्द रहता था. लेकिन टनल बनने के बाद अब ट्रैफिक बंट गया है.

मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रे को बहाल करने की तैयारी कर ली है. बीआरओ रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. इस बार अटल टनल बनने के चलते बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग प्राथमिकता में बहाल किया है. लेह बहाली के बाद बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली शुरू की है. बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने कहा कि बीआरओ रोहतांग दर्रे की सड़क बहाली में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य तो चलता रहेगा लेकिन बीआरओ जरूरत पड़ने पर ही ट्रैफिक रोकेगा.

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बीआरओ द्वारा रोहतांग दर्रे की (Rohtang Pass Kullu) बहाली करते ही प्रशासन पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बहाल कर देगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं देने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि टनल बनने के बाद रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है. बीआरओ से बातचीत कर इस बार समर सीजन में मंगलवार को भी दर्रा बहाल करने के प्रयास किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब खराब मौसम में भी भुंतर हवाई अड्डा पर उतर सकेंगे विमान, थाची में स्थापित होगा DVOR सिस्टम

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा अब मंगलवार को भी सैलानियों के लिए बहाल रहेगा. ऐसे में अब मंगलवार के दिन भी लोग दर्रे का दीदार कर सकेंगे. ऐसे में मंगलवार को भी (tourists visit Rohtang Pass on Tuesday) अब यहां के पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी रहेगी. बता दें कि अटल टनल बनने से पहले रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता था जिस कारण सप्ताह में हर मंगलवार को रोहतांग बन्द रहता था. लेकिन टनल बनने के बाद अब ट्रैफिक बंट गया है.

मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रे को बहाल करने की तैयारी कर ली है. बीआरओ रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. इस बार अटल टनल बनने के चलते बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग प्राथमिकता में बहाल किया है. लेह बहाली के बाद बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली शुरू की है. बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने कहा कि बीआरओ रोहतांग दर्रे की सड़क बहाली में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य तो चलता रहेगा लेकिन बीआरओ जरूरत पड़ने पर ही ट्रैफिक रोकेगा.

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बीआरओ द्वारा रोहतांग दर्रे की (Rohtang Pass Kullu) बहाली करते ही प्रशासन पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बहाल कर देगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं देने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि टनल बनने के बाद रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है. बीआरओ से बातचीत कर इस बार समर सीजन में मंगलवार को भी दर्रा बहाल करने के प्रयास किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब खराब मौसम में भी भुंतर हवाई अड्डा पर उतर सकेंगे विमान, थाची में स्थापित होगा DVOR सिस्टम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.