कुल्लूः आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शुरु किए गए जनमंच कार्यक्रम की अगली कड़ी में 11 अगस्त को मनाली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बराण में जनमंच का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा. जनमंच की अध्यक्षता वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की कुल 11 ग्राम पंचायतों बड़ाग्रां, रियाड़ा, पनगां, बराण, शलीण, नसोगी, मनाली, बुरूआ, शनाग, पलचान और वशिष्ठ के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इन पंचायतों के निवासी जनमंच से 15 दिन पहले से ही अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं. ये जनशिकायतें संबंधित पंचायत मुख्यालयों में प्राप्त की जाएंगी तथा ई-समाधान के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज दी जाएंगी. जनमंच के दिन संबंधित विभाग इन जनशिकायतों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
डीसी ने बताया कि जनमंच से पहले ही अधिकांश जनसमस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न पंचायतों में सरकारी विभाग प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित करेंगे. उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को सभी 11 पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए है.
ये भी पढ़ेः नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल, 7 स्वर्ण पदक