ETV Bharat / city

लाहौल के लोगों के लिए एफआरए एक्ट बहाल करेगी कांग्रेस, भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान: प्रतिभा सिंह - एफआरए एक्ट बहाल

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ महीने बचे हैं, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंहलाहौल स्पीति के दौरे पर (Pratibha Singh Attacks on Jairam Government) हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस एफआरए एक्ट को फिर से बहाल करेगी. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

pratibha singh on fra act
लाहौल स्पीति के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:25 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने लाहौल दौरे (Pratibha Singh Visit Lahaul Spiti) के दौरान स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वह उनके एफआरए एक्ट यानी फॉरेस्ट राइट एक्ट के हक को फिर से बहाल करवाने के लिये केंद्र के समक्ष मामला रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के अधिकारों को सरंक्षित करने के लिये विशेष योजनाओं का प्रावधान किया था, लेकिन वर्तमान सरकार की उपेक्षा के चलते आज यह क्षेत्र पिछड़ गया है.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर भी चिंता प्रकट (Pratibha Singh on Debt Burden on Himachal) करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन की सरकार का दावा पूरी तरह फेल हो गया है. प्रदेश में भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है. ऐसे में वह अपनी झुंझलाहट मिटाने के लिए लोगों को डराने धमकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश सूखे की मार झेल रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. वहीं, लाहौल स्पीति में बर्फ कम पड़ने की वजह से सूखे की मार से किसानों बागवानों पर इसकी ज्यादा मार पड़ी है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि यहां स्कूलों में अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. स्थानीय लोग पेयजल, सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं जो बहुत ही चिन्ता की बात है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक इस क्षेत्र में लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते (Pratibha Singh Attacks on Jairam Government) हुए कहा कि चुनावी साल में अब मुख्यमंत्री लोगों को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. अब सरकार के पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और यह कर्ज 70 हजार करोड़ से भी अधिक होने वाला है. प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों से कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही भाजपा के जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से उन्हें मुक्त करवाएगी.

लाहौल स्पीति: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने लाहौल दौरे (Pratibha Singh Visit Lahaul Spiti) के दौरान स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वह उनके एफआरए एक्ट यानी फॉरेस्ट राइट एक्ट के हक को फिर से बहाल करवाने के लिये केंद्र के समक्ष मामला रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के अधिकारों को सरंक्षित करने के लिये विशेष योजनाओं का प्रावधान किया था, लेकिन वर्तमान सरकार की उपेक्षा के चलते आज यह क्षेत्र पिछड़ गया है.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर भी चिंता प्रकट (Pratibha Singh on Debt Burden on Himachal) करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन की सरकार का दावा पूरी तरह फेल हो गया है. प्रदेश में भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है. ऐसे में वह अपनी झुंझलाहट मिटाने के लिए लोगों को डराने धमकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश सूखे की मार झेल रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. वहीं, लाहौल स्पीति में बर्फ कम पड़ने की वजह से सूखे की मार से किसानों बागवानों पर इसकी ज्यादा मार पड़ी है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि यहां स्कूलों में अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. स्थानीय लोग पेयजल, सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं जो बहुत ही चिन्ता की बात है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक इस क्षेत्र में लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते (Pratibha Singh Attacks on Jairam Government) हुए कहा कि चुनावी साल में अब मुख्यमंत्री लोगों को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. अब सरकार के पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और यह कर्ज 70 हजार करोड़ से भी अधिक होने वाला है. प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों से कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही भाजपा के जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से उन्हें मुक्त करवाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.