ETV Bharat / city

बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, ठंड से घरों में दुबकने पर मजबूर हुए लोग - हिमाचल में मौसम

लाहौल स्पीति के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग सहित सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है. बर्फबारी से लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.

HEAVY SNOWFALL IN LAHAUL SPITI DISTRICT
लाहौल स्पीति में बर्फबारी.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:07 PM IST

लाहौल स्पीति: देश भर के सैलानियों को बर्फ का दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी चार इंच से अधिक बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति जिले की पटन घाटी सहित चंद्रा, तिनन और गाहर घाटी में गुरुवार की सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

लाहौल स्पीति के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग सहित सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है. बर्फबारी से लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

लाहौल घाटी की चोटियों पर हो रही बर्फबारी

पर्यटन नगरी मनाली के समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. कुल्लू-मनाली सहित लाहौल घाटी की सभी चोटियों पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला ने भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है.

बर्फबारी को लेकर प्रशासन तैयार

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सिर्फ एहतियातन सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है. बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी की है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश के बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.

लाहौल स्पीति: देश भर के सैलानियों को बर्फ का दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी चार इंच से अधिक बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति जिले की पटन घाटी सहित चंद्रा, तिनन और गाहर घाटी में गुरुवार की सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

लाहौल स्पीति के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग सहित सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है. बर्फबारी से लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

लाहौल घाटी की चोटियों पर हो रही बर्फबारी

पर्यटन नगरी मनाली के समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. कुल्लू-मनाली सहित लाहौल घाटी की सभी चोटियों पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला ने भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है.

बर्फबारी को लेकर प्रशासन तैयार

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सिर्फ एहतियातन सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है. बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी की है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश के बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.