कुल्लू/लाहौल-स्पीति: प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शनिवार रात को रोहतांग दर्रा, अटल टनल के साउथ पोर्टल, धुंधी व सिस्सू लाहौल के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते मनाली केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया है.
सिस्सु में आधा फुट बर्फबारी
लाहौल घाटी के सिस्सू में भी आधा फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और सड़क पूरी तरह से बर्फ से भर चुकी है. हालांकि रविवार को लाहौल घाटी में मौसम खुलना शुरू हो गया है लेकिन सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, मौसम साफ होता है तो बीआरओ के द्वारा सड़क से बर्फ हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा.
एसपी ने लोगों से की अपील
एसपी गौरव सिंह ने लोगों से पहाड़ी व बर्फीले क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है. बर्फबारी में कोहरा, सड़कों पर फिसलन, भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा रहता है. जिसको देखते हुए अटल टनल रोहतांग, कोठी, गुलाबा की तरफ पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई है. 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू