ETV Bharat / city

Heavy Rain in Kullu: भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर, काजा ग्रामफू सड़क मार्ग बंद - Landslide in Anni

हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Heavy Rainfall in Himachal Pradesh) हो गया है. सोमवार को सुबह में कुल्लू में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं, लाहौल स्पीति के ग्रामफू से काजा सड़क मार्ग में भी नाले उफान पर हैं. इसके अलावा छतड़ू के नजदीक भूस्खलन (Landslide in Kullu) के चलते यह सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. पढ़ें, पूरी खबर...

heavy rain in kullu
कुल्लू में भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर.
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 2:34 PM IST

कुल्लू: हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश (Heavy Rainfall in Himachal) का दौर जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कुल्लू जिले में सुबह के समय हुई भारी बारिश से ब्यास नदी में बाढ़ (Heavy Rain in Kullu) आ गई है. बाढ़ आने के कारण पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ चौक में सड़क धंस गई (landslide in himachal) है तो वहीं ग्रामफू काजा सड़क मार्ग में भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.

एहतियात के तौर पर वशिष्ठ चौक पर पुलिस के द्वारा जवानों की तैनाती की गई है और यहां से वाहनों को सुरक्षित भेजा जा रहा है. वहीं, धुंधी के समीप भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति के ग्रामफू से काजा सड़क मार्ग में भी नाले उफान पर हैं और छतड़ू के समीप भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते यह सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. बीते दिनों डोहरनी नाले में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क बीआरओ के द्वारा बहाल की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से सड़क की हालत खराब हो गई है.

heavy rain in kullu
कुल्लू में भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर.

इसके अलावा लाहुल घाटी के रोहतांग दर्रा, सिस्सू, उदयपुर त्रिलोकीनाथ पर्यटकों के लिए बहाल है. काजा सड़क मार्ग पर सफर करना फिलहाल खतरे से खाली नहीं है. वहीं, की सूचना मिलते ही बीआरओ ने भी अपनी मशीनरी मौके की और भेज दी है और बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीआरओ के कमांडर कर्नल शबरिष बाचली ने बताया कि ग्रामफू के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. अब फिर से सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

वहीं, जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में भी भूस्खलन (Landslide in Anni) के कारण लुहरी के पास खेगसू सब्जी मंडी से निथर दलाश की ओर जाने वाला सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. सब्जी मंडी खेगसू और निथर के बीच सड़क पर एक बड़ी चट्टान गिर गई है, जिसके चलते अब खेगसू सब्जी मंडी से फलों से भरे वाहन शिमला, सोलन व दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं. स्थानीय बागवानों का कहना है कि इन दिनों उपमंडल में बागवानी का सीजन (Apple Season in Himachal) चल रहा है तो ऐसे में सड़क मार्ग बहाल करने के लिए प्रशासन जल्द से जल्द अपनी मशीनरी तैनाती करे.

ये भी पढ़ें: चंबा में फटा बादल, नदी-नाले उफान पर, एक युवक की मौत

कुल्लू: हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश (Heavy Rainfall in Himachal) का दौर जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कुल्लू जिले में सुबह के समय हुई भारी बारिश से ब्यास नदी में बाढ़ (Heavy Rain in Kullu) आ गई है. बाढ़ आने के कारण पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ चौक में सड़क धंस गई (landslide in himachal) है तो वहीं ग्रामफू काजा सड़क मार्ग में भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.

एहतियात के तौर पर वशिष्ठ चौक पर पुलिस के द्वारा जवानों की तैनाती की गई है और यहां से वाहनों को सुरक्षित भेजा जा रहा है. वहीं, धुंधी के समीप भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति के ग्रामफू से काजा सड़क मार्ग में भी नाले उफान पर हैं और छतड़ू के समीप भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते यह सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. बीते दिनों डोहरनी नाले में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क बीआरओ के द्वारा बहाल की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से सड़क की हालत खराब हो गई है.

heavy rain in kullu
कुल्लू में भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर.

इसके अलावा लाहुल घाटी के रोहतांग दर्रा, सिस्सू, उदयपुर त्रिलोकीनाथ पर्यटकों के लिए बहाल है. काजा सड़क मार्ग पर सफर करना फिलहाल खतरे से खाली नहीं है. वहीं, की सूचना मिलते ही बीआरओ ने भी अपनी मशीनरी मौके की और भेज दी है और बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीआरओ के कमांडर कर्नल शबरिष बाचली ने बताया कि ग्रामफू के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. अब फिर से सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

वहीं, जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में भी भूस्खलन (Landslide in Anni) के कारण लुहरी के पास खेगसू सब्जी मंडी से निथर दलाश की ओर जाने वाला सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. सब्जी मंडी खेगसू और निथर के बीच सड़क पर एक बड़ी चट्टान गिर गई है, जिसके चलते अब खेगसू सब्जी मंडी से फलों से भरे वाहन शिमला, सोलन व दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं. स्थानीय बागवानों का कहना है कि इन दिनों उपमंडल में बागवानी का सीजन (Apple Season in Himachal) चल रहा है तो ऐसे में सड़क मार्ग बहाल करने के लिए प्रशासन जल्द से जल्द अपनी मशीनरी तैनाती करे.

ये भी पढ़ें: चंबा में फटा बादल, नदी-नाले उफान पर, एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.