ETV Bharat / city

Govind Thakur Attacks on Sunder Singh: गोविंद ठाकुर बोले- हार सामने देखकर संयम खो बैठे हैं विधायक सुंदर सिंह - kullu latest hindi news

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कुल्लू जिले में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. पहले सुंदर सिंह ने जहां आरोप लगाया कि भाजपा ने निजी अस्पताल को चार बीघा जमीन दी है और मुख्यमंत्री इस निजी अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा है कि हमने तो चैरिटेबल अस्पताल को जमीन दी जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होगाा. लेकिन कांग्रेस ने तो अपने राष्ट्रीय नेता को 50 बीघा जमीन फाइव स्टार होटल बनाने के लिए दे दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि वह 2022 में बुरी तरह हारेंगे.

Govind Thakur Attacks on Sunder Singh
गोविंद ठाकुर का सुंदर सिंह पर आरोप
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:09 AM IST

Updated : May 26, 2022, 8:45 AM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आए दिन दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना (Govind Thakur Attacks on Sunder Singh) साधा है. उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर के विधायक हमेशा परेशानियों में ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें मेरी सलाह है कि वह कभी कभी हंस भी लिया करें और मुस्कुरा कर भी अपनी बातों का जवाब रखा करें.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विधायक सुंदर ठाकुर (Kullu Sadar MLA Sunder Singh) हमेशा सवाल ही करते रहते हैं, लेकिन अपनी पार्टी के द्वारा बीते सालों में क्या-क्या हुआ है. इस पर वह भी कभी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दें. गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतली कुहल में सरकार के द्वारा जो भूमि चैरिटेबल अस्पताल को दी जा रही है, उसे गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में होगा. कांग्रेस ने तो अपने समय में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए कांग्रेस के एक केंद्रीय नेता को मुफ्त में 50 बीघा भूमि प्रदान की है. ऐसे में उन्हें भूमि मामले में बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है.

गोविंद ठाकुर का सुंदर सिंह पर आरोप

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जो जमीन अपने राष्ट्रीय नेता को दी थीं, वहीं आज भी आलीशान होटल खड़ा है और उसकी लीज मनी भी सरकार को नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सुंदर ठाकुर हमेशा गुस्से में रहते हैं और आज उन्होंने जिस तरह से महात्माओं को बाबा कहकर सनातन धर्म का अपमान किया है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस विधायक कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वह 2022 (Govind Thakur on Himachal Assembly Elections ) में बुरी तरह हारेंगे. उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह बौखलाहट में हैं और हार सामने देखकर संयम खो बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP, गोविंद ठाकुर बोले- फिर से भाजपा की बनेगी सरकार

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आए दिन दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना (Govind Thakur Attacks on Sunder Singh) साधा है. उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर के विधायक हमेशा परेशानियों में ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें मेरी सलाह है कि वह कभी कभी हंस भी लिया करें और मुस्कुरा कर भी अपनी बातों का जवाब रखा करें.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विधायक सुंदर ठाकुर (Kullu Sadar MLA Sunder Singh) हमेशा सवाल ही करते रहते हैं, लेकिन अपनी पार्टी के द्वारा बीते सालों में क्या-क्या हुआ है. इस पर वह भी कभी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दें. गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतली कुहल में सरकार के द्वारा जो भूमि चैरिटेबल अस्पताल को दी जा रही है, उसे गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में होगा. कांग्रेस ने तो अपने समय में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए कांग्रेस के एक केंद्रीय नेता को मुफ्त में 50 बीघा भूमि प्रदान की है. ऐसे में उन्हें भूमि मामले में बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है.

गोविंद ठाकुर का सुंदर सिंह पर आरोप

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जो जमीन अपने राष्ट्रीय नेता को दी थीं, वहीं आज भी आलीशान होटल खड़ा है और उसकी लीज मनी भी सरकार को नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सुंदर ठाकुर हमेशा गुस्से में रहते हैं और आज उन्होंने जिस तरह से महात्माओं को बाबा कहकर सनातन धर्म का अपमान किया है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस विधायक कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वह 2022 (Govind Thakur on Himachal Assembly Elections ) में बुरी तरह हारेंगे. उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह बौखलाहट में हैं और हार सामने देखकर संयम खो बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP, गोविंद ठाकुर बोले- फिर से भाजपा की बनेगी सरकार

Last Updated : May 26, 2022, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.