कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में अब एक बार फिर से गायनी वार्ड को शुरू गया है. वहीं, गायनी वार्ड में भर्ती सभी महिलाओं की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. इस दौरान सामाजिक दूरी व फेस कवर के नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों गायनी वार्ड में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. जिसके चलते पूरे वार्ड को सील कर दिया गया था. साथ ही अधिकतर महिलाओं को चिकित्सक के दिशा निर्देश के अनुसार घर भेज दिया गया था. वहीं, कुछ गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए तेगुबहड़ अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इसके अलावा महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां पूरे वार्ड को सेनिटाइज किया गया. वहीं, भर्ती सभी महिलाओं के कोरोना के सैंपल लिए गए थे. जिसमें अधिकतर महिला मरीजों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक बार फिर से गायनी वार्ड में अपनी सुविधा देनी शुरू कर दी है.
क्षेत्रीय अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने बताया कि गायनी वार्ड को फिर से महिलाओं की सेवा के लिए शुरू कर दिया गया है. वार्ड में भर्ती सभी महिलाओं के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. जिनकी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुछ सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं, अस्पताल में कोरोना से बचने के लिए जारी निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.
गौर रहे कि कुल्लू अस्पताल में कोरोना संक्रमण का मामला आने के चलते बीते दिनों हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी. वहीं, अब सभी महिला मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास में एक और चालक कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर होटल में था क्वारंटाइन