ETV Bharat / city

मनाली में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नगर परिषद ने शेयर किया नंबर

मनाली में खुले में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटसएप नबंर जारी किया है.

Garbage problem in Manali
मनाली में खुले में कूड़ा
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:01 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक सुदंर वादियों में घूमने आते हैं. पर्यटन सीजन में बढ़ती पर्यटकों की संख्या से होटलों से कूड़ा भी अधिक संख्या में निकल रहा है. मनाली नगर परिषद ने मनाली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

मनाली में खुले में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटसएप नबंर 7018590668 जारी किया है. शहर के लोग इस नंबर पर अपनी शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं. नगर परिषद शिकायत मिलने पर 6 घंटे के भीतर उस समस्या का हल करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

लोग नगर परिषद के जारी किए नंबर पर खूले में कूड़ा फेंकने वालों के फोटो भी शेयर कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. दरअसल लगभग 9 महीनों में हर दिन लगभग पांच से दस टन कचरा पैदा होता है जबकि गर्मियों के पर्यटन सीजन के तीन महीनों में यह कूड़ा प्रत्येक दिन 30 से 35 टन निकलता है जिससे शहर में कचरे के पहाड़ बनना शुरू हो गए हैं.

मनाली नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र पॉल ने बताया कि मनाली को स्वच्छ और सुदर रखने के लिए एक नई पहल मनाली में चलाई जा रही है जिसके चलते मनाली में कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है जिसमें घाटी के लोग खुले में कूड़ा फेंकने वाले की तस्वीर शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक सुदंर वादियों में घूमने आते हैं. पर्यटन सीजन में बढ़ती पर्यटकों की संख्या से होटलों से कूड़ा भी अधिक संख्या में निकल रहा है. मनाली नगर परिषद ने मनाली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

मनाली में खुले में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटसएप नबंर 7018590668 जारी किया है. शहर के लोग इस नंबर पर अपनी शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं. नगर परिषद शिकायत मिलने पर 6 घंटे के भीतर उस समस्या का हल करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

लोग नगर परिषद के जारी किए नंबर पर खूले में कूड़ा फेंकने वालों के फोटो भी शेयर कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. दरअसल लगभग 9 महीनों में हर दिन लगभग पांच से दस टन कचरा पैदा होता है जबकि गर्मियों के पर्यटन सीजन के तीन महीनों में यह कूड़ा प्रत्येक दिन 30 से 35 टन निकलता है जिससे शहर में कचरे के पहाड़ बनना शुरू हो गए हैं.

मनाली नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र पॉल ने बताया कि मनाली को स्वच्छ और सुदर रखने के लिए एक नई पहल मनाली में चलाई जा रही है जिसके चलते मनाली में कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है जिसमें घाटी के लोग खुले में कूड़ा फेंकने वाले की तस्वीर शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा

Intro:लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में अब खुले में कूड़ा फैंकने वालों की नही खैर ।
नगर परिषद मनाली ने जारी किया व्हाटस नंबर 7018590668 ।
जारी किए गये व्हाटस एप नबंर पर खुले में कूडा फैंकने वालो की कर सकते हैं शिकायत ।
कूडा फैकने की सूचना देने पर मिलेंगे 500 रूपये ईनाम।Body:एंकर:-पर्यटन नगरी मनाली हमेशा से पर्यटकों की पंसदीदा जंगहों में से एक है । हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक यंहा की सुदंर वादियों को निहारने और कुछ पल सकून के बिताने के लिए यंहा पंहुचे हैं । बात करें यदि अप्रैल से जून के महीने की तो इन तीन महीनों में यंहा पर अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है । पर्यटक मैदानी इलाकों में इन तीन महीनों में आसमान से बरसती आग से राहत पाने के लिए भारी संख्या में यंहा पर पंहचते हैं । एक तरफ जंहा हर रोज हजारों की संख्या में मनाली पंहुच रहे पर्यटकों से यंहा के पर्यटन कारोबार को इसका फायदा मिल रहा है वंही दूसरी और हर साल पर्यटन सीजन में बढती पर्यटकों की संख्या ने यंहा के अधकारीयों की भी चिंता को बढा दिया है । चिंता मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या से नही ब्लकि इन दिनों में मनाली के होटलों निकलने वाले कूड़े कचरे की है । आम तौर पर देखा जाता है कि साल के लगभग 9 महीनों में प्रत्येक दिन लगभग पांच से दस टन कचरा पैदा होता है जबकि गर्मीयों के पर्यटन सीजन के तीन महीनों में यही कूड़ा प्रत्येक दिन 30 से 35 टन निकलता है । पर्यटन सीजन के दौरान इतनी संख्या में निकल रहे इस कूड़े ने अब मनाली में भी कूडे के पहाड़ बनना आरम्भ हो गए हैं जो कि सब के लिए चिन्ता का विषय बनता जा रहा है । अप्रैल से जून तक लाखों की संख्या में पर्यटक यंहा पर पंहुचता है और जाते समय हजारों टन कूड़ा छोड़ जाते हैं । पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन सैंकडों टन कूडा मनाली के होटलों से निकलता जिसे समय पर उठाने में नगर परिषद भी असमर्थ साबित होती है । जिसके कारण मनाली शहर व इसके आस पास गंदगी के ढेर लगे हुए नजर आते हैं जो मनाली सुंदरता में दाग लगा रहे हैं । एक तरफ जंहा स्वच्छ भारत की बात की जाती है वंही दूसरी और यह कूड़े के ढेर को उन सब दावों की पोल खोलते हुए नजर आते हैं । वंही अब मनाली नगर परिषद ने मनाली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अलग पहल आरम्भ की है । मनाली में अब खुले में कूड़ा कचरा फैंकने वालों की खैर नही है । यदि अब कोई व्यक्ति मनाली में खुले में कूड़ा फैंकता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माने का लगाया जायेगा । साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटस एप नबंर7018590668 जारी किया है । शहर के लोग इस नंबर पर अपनी शिकयतें और सुझाव दे सकते हैं । नगर परिषद शिकायत मिलने पर 6 घंटे के भीतर उस समस्या का हल करेगी । नगर परिषद द्वारा जारी किये गये इस नंबर पर लोग खूले में कूडें फेंकने वालों के फोटो भी शेयर कर सकते हैं । सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रूपये का ईनाम दिया जायेगा साथ ही उसकी पहचान को भी गुप्त रखा जायेगा । इस सबंध में जानकारी देते हुए मनाली नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का कार्य सम्भाल रहे भारतीय प्राशसनिक सेवा के प्रशिक्षु आइएएस महेन्द्र पॉल ने बताया कि मनाली को स्वच्छ और सुदर रखने के लिए एक नई पहल मनाली में चलाई जा रही है । जिसके चलते यदि मनाली में अब कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा कचरा फैंकता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माने का प्राबधान किया गसा है । उन्होने कहा कि उनके द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है जिसमें घाटी के लोग खुले में कूड़ा फैंकने वाले की तस्वीर शेयर कर सकते हैं ।

बाइट:-महेन्द्र पॉल, मनाली नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा, मनाली

9418711004Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.