ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति और कुल्लू में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

लाहौल स्पीति और कुल्लू में मंगलवार सुबह भी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. सोमवार रात को बर्फबारी से पहाड़ों सहित रिहायशी इलाके में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से क्षेत्र में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी से लाहौल स्पीति में बस सेवा प्रभावित हुई है.

Snowfall in Lahaul Spiti
लाहौल स्पीति में बर्फबारी
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:54 PM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली है. लाहौल स्पीति और कुल्लू में मंगलवार सुबह भी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. सोमवार रात को बर्फबारी से पहाड़ों सहित रिहायशी इलाके में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से क्षेत्र में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी से लाहौल स्पीति में बस सेवा प्रभावित हुई है.

यहां इतनी हुई बर्फबारी

रोहतांग दर्रा में 50 सेंटीमीटर, बारालाचा में 60 सेंटीमीटर, कुंजुम दर्रा में 45 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 25 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 10 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है. इसके साथ ही लाहौल घाटी और जिला कुल्लू की पार्वती घाटी, बिजली महादेव, मलाणा, लगघाटी, मनाली, बंजार व सैंज के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.

बर्फबारी से ठंड का प्रकोप जारी

इस ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर दुकानदार आग ताप रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, शहरों में लोग ठंड से बचने के लिए लोग हीटर का प्रयोग कर रहे हैं. बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद है. वहीं, मनाली से केलांग के बीच अटल टनल रोहतांग होकर वाहनों की आवाजाही जारी है.

लाहौल स्पीति और पांगी में बस सेवा प्रभावित

लाहौल घाटी और चंबा की पांगी घाटी में बर्फबारी के कारण बस सेवा बंद हो गई. बर्फबारी और खराब मौसम से लाहौल और पांगी घाटी के समस्त 23 रूटों पर बस संचालन नहीं हो पाया है. मौसम ठीक होने और सड़क दुरुस्त होने पर फिर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मटर के दामों में भारी गिरावट से किसानों की बढ़ी परेशानी, लागत खर्च भी निकलना मुश्किल

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली है. लाहौल स्पीति और कुल्लू में मंगलवार सुबह भी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. सोमवार रात को बर्फबारी से पहाड़ों सहित रिहायशी इलाके में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से क्षेत्र में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी से लाहौल स्पीति में बस सेवा प्रभावित हुई है.

यहां इतनी हुई बर्फबारी

रोहतांग दर्रा में 50 सेंटीमीटर, बारालाचा में 60 सेंटीमीटर, कुंजुम दर्रा में 45 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 25 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 10 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है. इसके साथ ही लाहौल घाटी और जिला कुल्लू की पार्वती घाटी, बिजली महादेव, मलाणा, लगघाटी, मनाली, बंजार व सैंज के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.

बर्फबारी से ठंड का प्रकोप जारी

इस ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर दुकानदार आग ताप रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, शहरों में लोग ठंड से बचने के लिए लोग हीटर का प्रयोग कर रहे हैं. बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद है. वहीं, मनाली से केलांग के बीच अटल टनल रोहतांग होकर वाहनों की आवाजाही जारी है.

लाहौल स्पीति और पांगी में बस सेवा प्रभावित

लाहौल घाटी और चंबा की पांगी घाटी में बर्फबारी के कारण बस सेवा बंद हो गई. बर्फबारी और खराब मौसम से लाहौल और पांगी घाटी के समस्त 23 रूटों पर बस संचालन नहीं हो पाया है. मौसम ठीक होने और सड़क दुरुस्त होने पर फिर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मटर के दामों में भारी गिरावट से किसानों की बढ़ी परेशानी, लागत खर्च भी निकलना मुश्किल

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.