ETV Bharat / city

'न घोड़ी न कार, 4 KM पैदल चलकर पहुंचा दुल्हन के द्वार, कुछ तो हल करो सरकार'

बारिश के कारण उझी घाटी कुल्लू की एक सड़क दलदल में तब्दील हो गई और 4 किलोमीटर पैदल चलकर दूल्हा दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मनाली विधानसभा के ग्राम पंचायत रांगड़ी से एक बारात रियाड़ा पंचायत के पूजन गांव के लिए बारात निकली, लेकिन सड़क पर दलदल (heavy rain in kullu) होने के कारण बारात दुल्हन के घर से चार किलोमीटर पीछे ही फंस गई. ऐसे में दूल्हा और बाकी बाराती पैदल ही दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह समारोह को संपन्न किया गया.

four kilometers walk to reach bridegroom house
Etv B4 KM पैदल चलकर पहुंचा दुल्हन के द्वारharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:18 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हाल भी काफी खराब हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार रात के समय हुई भारी बारिश (heavy rain in kullu) के चलते जहां कहीं सड़क मार्ग भूस्खलन (landslide in kullu) के चलते बंद हुए हैं तो वहीं, कई जगह सड़क मार्ग कीचड़ से भर गए हैं. ऐसे में बारिश के कारण उझी घाटी कुल्लू की एक सड़क दलदल में तब्दील हो गई और 4 किलोमीटर पैदल चलकर दूल्हा दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मनाली विधानसभा के ग्राम पंचायत रांगड़ी से एक बारात रियाड़ा पंचायत के पूजन गांव के लिए बारात निकली, लेकिन सड़क पर दलदल होने के कारण बारात दुल्हन के घर से चार किलोमीटर पीछे ही फंस गई. ऐसे में दूल्हा और बाकी बाराती पैदल ही दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह समारोह को संपन्न किया गया. वहीं, सड़क की खराब हालत को लेकर हरियाणा पंचायत के लोगों ने भी विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, पूर्णचंद, धर्म चंद का कहना है कि इन दिनों घाटी में सेब का सीजन चला हुआ है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को पहले ही सड़कों की हालत को सुधारना चाहिए था.

वीडियो.

उनका कहना है कि सड़क में दलदल (four kilometers walk to reach bridegroom house) होने के चलते मालवाहक वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सेब पीठ पर ढोकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine Couple Marriage: दुश्मन देशों के लव बर्ड हुए एक, हिमाचल के धर्मशाला में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हाल भी काफी खराब हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार रात के समय हुई भारी बारिश (heavy rain in kullu) के चलते जहां कहीं सड़क मार्ग भूस्खलन (landslide in kullu) के चलते बंद हुए हैं तो वहीं, कई जगह सड़क मार्ग कीचड़ से भर गए हैं. ऐसे में बारिश के कारण उझी घाटी कुल्लू की एक सड़क दलदल में तब्दील हो गई और 4 किलोमीटर पैदल चलकर दूल्हा दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मनाली विधानसभा के ग्राम पंचायत रांगड़ी से एक बारात रियाड़ा पंचायत के पूजन गांव के लिए बारात निकली, लेकिन सड़क पर दलदल होने के कारण बारात दुल्हन के घर से चार किलोमीटर पीछे ही फंस गई. ऐसे में दूल्हा और बाकी बाराती पैदल ही दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह समारोह को संपन्न किया गया. वहीं, सड़क की खराब हालत को लेकर हरियाणा पंचायत के लोगों ने भी विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, पूर्णचंद, धर्म चंद का कहना है कि इन दिनों घाटी में सेब का सीजन चला हुआ है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को पहले ही सड़कों की हालत को सुधारना चाहिए था.

वीडियो.

उनका कहना है कि सड़क में दलदल (four kilometers walk to reach bridegroom house) होने के चलते मालवाहक वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सेब पीठ पर ढोकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine Couple Marriage: दुश्मन देशों के लव बर्ड हुए एक, हिमाचल के धर्मशाला में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

Last Updated : Aug 6, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.