कुल्लूः लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच कुल्लू जिला प्रशासन जहां गरीब परिवारों को राहत देने में जुटा हुआ है. वहीं, वन मंत्री गोविंद ठाकुर बेसहारा जानवरों के रखरखाव और उन्हें खाना खिलाते नजर आए.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में दोपहर बाद भारी बारिश के बीच मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अपनी गाड़ी से उतरे और रोटियों का डिब्बा लेकर सड़कों पर घूम रहे कुत्तों के बीच चले गए.
भूख से परेशान कुत्ते भी बड़े चाव से उनके पास आ गए और वन मंत्री सभी कुत्तों को रोटी बांटते नजर आए. इस दौरान कुछ बेसहारा पशु मैदान की ओर आए जिन्हें भी मंत्री के द्वारा रोटी खिलाई गई.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन बेसहारा पशु व कुत्तों के लिए कोई हल नहीं निकल पा रहा था. ऐसे में अब कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं और उन्होंने भी इन कुत्तों व पशुओं के लिए अपने घरों से रोटी देना शुरू कर दिया है. ताकि बेसहारू पशुओं को भी खाना मिल सके.
गौरतलब है कि इससे पहले भी वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में सड़कों पर घूम रहे कुत्तों को रोटी देने के लिए स्थानीय लोगों से आग्रह किया था. जिसका नतीजा अब यह रहा कि जगह-जगह लोग इन बेसहारा को रोटी दे रहे हैं. इससे बेसहारा पशुओं को खाना मिलने में सहायता मिल रही है.
ये भी पढ़ें- कर्फ्यू में शिमलावासियों को राहत, टैक्स और बिल जमा करवाने में दी गई छूट