कुल्लू: जिला कुल्लू में वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में बीती रात पार्वती घाटी के चील मोड़ में वन विभाग की टीम ने नाके में 1 तस्कर को टेम्पो में 16 देवदार के स्लीपरों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को दबोचा लिया. मिली जानकारी (Forest Department Kullu) के अनुसार वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी. तभी जरी की ओर से भुंतर की तरफ एक गाड़ी टाटा गोल्ड टेंपो एचपी 65-8361 आई जिसे कर्म चंद गांव टिहरी जिला मंडी चला रहा था.
वन विभाग की टीम में शामिल मोहर सिंह आरएफओ जरी, लोत राम बीओ धारा, तन्मय अवस्थी वन रक्षक धारा,राम चंद वन रक्षक कशावरी बीट, कर्ण दिग्विजय जम्बाल व पम्मी ठाकुर ने उक्त टेम्पों को रोका और शक के आधार पर इसकी चेकिंग की तो टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी. टेंपो में 16 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए.
वहीं, वन विभाग ने डुंखरा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची और पुलिस ने गाड़ी को स्लीपरों सहित जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग के अधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि वन माफिया पर विभाग द्वार शिकंजा लगातार जारी है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि लकड़ी तस्करी मामले में गाड़ी को लकड़ी सहित जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, राज दरबार में किया जा रहा भव्य स्वागत