कुल्लू: छोटा दढ़ा के पास नाले में बाढ़ आने से मनाली-काजा सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम गई है. कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई एचआरटीसी की बस भी नाले की बाढ़ के कारण बीच रास्ते में यात्रियों के साथ फंस गई. साथ सड़क टूटने से बस को कुल्लू वापस लौटना पड़ा.
केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा ने बताया कि कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन छोटा दढ़ा से करीब चार किलो मीटर आगे बहने वाले नाले के उफान पर आने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. उन्होंने बताया कि सड़क के बंद होने से बस को कुल्लू वापस बुला लिया गया है. ऐसे में अब कुल्लू-काजा रूट पर एचआटीसी की बस सेवा सड़क सही होने के बाद ही बहाल होगी.
मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है और सभी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. इसी कड़ी में नालों का भी उफान पर बहने का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबार पर भी खतरा मंडराने लगा है. मनाली-ग्रांफू-काजा सडक़ पर बड़े वाहनों की आवाजाही से जहां स्पीति में सैलानियों की चहलकदमी बढऩे की उम्मीद थी, लेकिन दढ़ा के पास नाले ने पर्यटन करोबारियों को भी टेंशन में डाल दिया है.
बता दें कि 8 महीने बाद बड़े वाहनों के लिए उक्त सड़क मार्ग बहाल किया गया था, लेकिन ऐसे में छोटा दढ़ा के पास नाले में बाढ़ आने से बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ और दिनों के लिए प्रभावित हो गई है. पिछले साल भी छोटा दढ़ा में बाढ़ आने से जहां उक्त मार्ग पर सैकड़ों सैलानी फंस गए थे, वहीं इस बार फिर सड़क के बहाल होते ही शुरुआती में दिक्कतों का दौर शुरू हो गया है.