ETV Bharat / city

कुल्लू के मझाण गांव में भीषण अग्निकांड, देव मंदिर सहित 15 मकान राख - fire incident in himachal

fire-in-mazhan-village-of-kullu
फोटो.
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 6:24 AM IST

15:47 December 11

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की गाड़ा पारली पंचायत के मझाण गांव में (fire in mazhan village of kullu) भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर राख हो गया है. गांव में देव मंदिर सहित 15 मकान जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, आग का कहर अभी भी जारी है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद यह आगजनी की घटना शुरू हुई.

वीडियो.

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी की गाड़ा पारली पंचायत के मझाण गांव में भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर राख हो गया है. गांव में देव मंदिर सहित 15 मकान जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, आग का कहर अभी भी जारी है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद यह आगजनी की घटना शुरू हुई. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम पैदल ही गांव की ओर रवाना हो गई है. मझान गांव में सड़क न होने के चलते यह नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, गांव में भी पानी की किल्लत होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं, समाचार लिखे जाने तक जानी नुकसान की सूचना नहीं थी. उधर, गांव में फोन का सिग्नल न होने के कारण जानकारी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग का तांडव देर सायं तक चला रहा और गांव में मातम का माहौल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में प्रभावित लोगों की चीखें दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

समाचार लिखे जाने तक जिन प्रभावित परिवारों का पता चला है उनमें मोहर सिंह ,देवराज पुणे राम, दीपचंद , ध्यान सिंह धूप सिंह ,राजकुमार टेकराम, बेलीराम, जीतराम प्रताप, चंद व प्रेमचंद, तेज सिंह, कुंजीलाल, हीरालाल, अनिरुद्ध आदि शामिल है. प्रभावितों की सूची लंबी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

15:47 December 11

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की गाड़ा पारली पंचायत के मझाण गांव में (fire in mazhan village of kullu) भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर राख हो गया है. गांव में देव मंदिर सहित 15 मकान जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, आग का कहर अभी भी जारी है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद यह आगजनी की घटना शुरू हुई.

वीडियो.

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी की गाड़ा पारली पंचायत के मझाण गांव में भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर राख हो गया है. गांव में देव मंदिर सहित 15 मकान जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, आग का कहर अभी भी जारी है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद यह आगजनी की घटना शुरू हुई. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम पैदल ही गांव की ओर रवाना हो गई है. मझान गांव में सड़क न होने के चलते यह नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, गांव में भी पानी की किल्लत होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं, समाचार लिखे जाने तक जानी नुकसान की सूचना नहीं थी. उधर, गांव में फोन का सिग्नल न होने के कारण जानकारी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग का तांडव देर सायं तक चला रहा और गांव में मातम का माहौल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में प्रभावित लोगों की चीखें दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

समाचार लिखे जाने तक जिन प्रभावित परिवारों का पता चला है उनमें मोहर सिंह ,देवराज पुणे राम, दीपचंद , ध्यान सिंह धूप सिंह ,राजकुमार टेकराम, बेलीराम, जीतराम प्रताप, चंद व प्रेमचंद, तेज सिंह, कुंजीलाल, हीरालाल, अनिरुद्ध आदि शामिल है. प्रभावितों की सूची लंबी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

Last Updated : Dec 12, 2021, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.