कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात दिवाली का पर्व जहां धूमधाम के साथ मनाया गया, तो वहीं कटराई पंचायत के बशकोला गांव में रात के समय एक अढ़ाई मंजिल की गौशाला में आग लग गई. आग लगने के कारण गौशाला में रखा हुआ घास व लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार बशकोला गांव के रहने वाले रोशन ठाकुर की गौशाला में अचानक आग भड़क गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया. रोशन ठाकुर व अन्य ग्रामीणों ने गौशाला से गाय व अन्य पशुओं को तुरंत बाहर निकाला. लेकिन सूखी लकड़ी व घास के कारण आग तेजी से भड़क उठी और एक मंजिल जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
वहीं, राजस्व विभाग व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सड़क न होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन ग्रामीणों के साथ मिलकर तुरंत पानी की पाइपों को बिछाया गया और बाकी संपत्ति को जलने से बचा लिया गया. आगजनी की घटना में प्रभावित रोशन ठाकुर को 2 लाख का नुकसान हुआ है. जिसकी रिपोर्ट कुल्लू प्रशासन को भेज दी गई है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवार की सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें : शिमला में 5 साल के बच्चे को घर से उठा ले गया तेंदुआ, लोगों में दहशत