कुल्लू: बंजार उपमंडल की कंढीधार पंचायत के दाड़ी गांव में आग लग जाने से एक गौशाला जलकर राख हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पूरे गांव को आग से जलने से बचा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब आठ परिवारों के संयुक्त गौशाला में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इस आगजनी की सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से दमकल विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
आग इतनी भयानक थी कि यह इसके साथ लगते घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सूझ-बूझ से गांव के अन्य घरों को आग से बचा लिया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है.
बंजार के नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर तीस हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है.