कुल्लू: जिला कुल्लू का ढालपुर मैदान जहां अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं, यहां पर हर साल अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें 300 से अधिक देवी देवता भाग लेते हैं. लेकिन बीते कुछ सालों से यह ढालपुर मैदान अतिक्रमण का शिकार होने लगा है और अतिक्रमण के चलते अब यह सिकुड़ने (Encroachment in Dhalpur ground of Kullu) भी लगा है. ऐसे में कुल्लू के वरिष्ठ लोगों ने जिला प्रशासन से इन मैदानों को बचाने की गुहार लगाई है.
कुल्लू के वरिष्ठ नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला से मिला. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और मांग रखी कि इस मैदान में अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. कुल्लू के वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि ढालपुर का मैदान अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहां पर बीते कुछ सालों से लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं.
ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि अगर गांव में कोई गरीब व्यक्ति भूमि पर कब्जा करता है तो जिला प्रशासन उस पर केस कर देता है और गरीब व्यक्ति को भी कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लेकिन यहां सब की आंखों के सामने कब्जे हो रहे हैं और प्रशासन इस पर आंख मूंद कर बैठा हुआ है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा.
ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि यह अलग विषय है कि यह मैदान किसने दिए हैं, लेकिन आज के समय में प्रशासन इन मैदान का मालिक हैं. ऐसे में अगर यह ढालपुर मैदान अवैध कब्जों के (Encroachment in Dhalpur ground of Kullu) कारण ऐसे ही सिकुड़ता रहा तो आने वाले समय में दशहरा उत्सव कहां होगा और जिले भर से आने वाले देवी देवताओं को कहां पर स्थान मिलेगा. ओम प्रकाश शर्मा ने एसडीएम से आग्रह किया कि वे इस मामले की जांच करें और जिन-जिन लोगों ने भी ढालपुर मैदान में अवैध कब्जे किए हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए और अवैध कब्जा भी छुड़ाया जाए.