ETV Bharat / city

जिला कुल्लू की चार विधानसभाओं में 3,29,463 मतदाता, 1,62,844 महिलाएं करेंगी मतदान - dc kullu news

जिला कुल्लू की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में (Voters in Kullu) कुल 329463 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग करेंगे. इनमें 166616 पुरुष व 162844 महिला मतदाता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

DC KULLU PRESS CONFERENCE
DC KULLU PRESS CONFERENCE
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 7:36 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 329463 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग करेंगे. इनमें 166616 पुरुष व 162844 महिला मतदाता हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने निर्वाचन-2022 को लेकर आयोजित (Voters in Kullu) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 22-मनाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 74548 मतदाता हैं जिनमें 37388 पुरुष व 37160 महिलाएं हैं. 23-कुल्लू में कुल 91454 मतदाताओं में 46248 पुरुष व 45205 महिला मतदाता हैं. 24-बंजार में कुल 75131 मतदाताओं में 38060 पुरुष व 37071 महिला मतदाता हैं जबकि 25-आनी (अनु.जा.) विस क्षेत्र में कुल 88330 मतदाताओं में 44922 पुरुष व 43408 महिला मतदाता हैं. 1072 सर्विस वोटर जबकि एक ट्रांसजेंडर है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 अक्तूबर, 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके अनुसार अधिसूचना आगामी 17 अक्तूबर को जारी की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2022, नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 27 अक्तूबर को होगी. जबकि 29 अक्तूबर, 2022 को अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. मतदान 12 नवंबर शनिवार के दिन होगा. जबकि मतों की गणना का कार्य 8 दिसंबर को किया जाएगा. निर्वाचन प्रक्रिया 10 दिसंबर, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. आशुतोष गर्ग ने कहा कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से 10 दिन पूर्व तक फार्म प्राप्त किये जाने की तिथि शनिवार 15 अक्तूबर को समाप्त हो गई है. कुल 10 हजार नए मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान शामिल किए गए हैं.

जिले में हैं 568 मतदान केंद्र: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 568 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 49 संवेदनशील जबकि 6 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जो मनाली का कनियाल, कुल्लू का पाह, बंजार का बागीकाशरी, सारथी, सजवाड व दराण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मनाली के 56 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी. कुल्लू के 79 की, बंजार के 80 तथा आनी के 73 मतदान केंद्रों सहित कुल 288 की वेब कास्टिंग की जाएगी.

2272 कर्मचारी संपन्न करवाएंगे निर्वाचन: आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में कुल 2272 मतदान कार्मिक मतदान करवाने के लिए नियुक्त किए जाएंगे. पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी होंगे. एक पोलिंग पार्टी में कुल 4 मतदान कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे. कार्मिकों को उनकी पोस्टिंग के स्थान पर, उनके निवास स्थान पर तथा उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पर तैनात नहीं किया जाएगा. इन कर्मियों की नियुक्तियां डाईज सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी विभागोें के कर्मियों की रेंडमाइजेशन करने के उपरांत ही की जाएगी.

आठ मतदान केंद्रों का जिम्मा महिला कर्मियों पर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के दो मतदान केंद्रों का जिम्मा पूरी तरह से महिला कर्मचारियों पर होगा. इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र का अलेऊ व नसोगी, कुल्लू का ढालपुर व खोरीरोपा, बंजार का होरनागाड व बारदा तथा आनी का खुन व पोखुधार शामिल है जहां कुल 40 महिलाएं नियुक्त की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कुल 55 सेक्टर आफीसर व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन के संचालन के लिए नियुक्त किए गए हैं.

उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार के लिए चुनाव में खर्च करने की सीमा 40 लाख रुपये है. इसकी निगरानी के लिए कुल 40 टीमों का गठन किया गया है. उनमें 12 उड़न दस्ते, 12 स्टेटिक सर्विलांस दल, चार अकाउंटिंग दल, चार वीडियो टीमें और आठ वीडियो सर्विलासं टीमें शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के संचालनार्थ जिले में पर्याप्त ईवीएम तथा वी.वी.पैट उपलब्ध हैं. सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तर की जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा की गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 24 गुणा 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: डोडरा क्वार में बर्फ पड़ी तो हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां: DC शिमला

कुल्लू: जिला कुल्लू की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 329463 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग करेंगे. इनमें 166616 पुरुष व 162844 महिला मतदाता हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने निर्वाचन-2022 को लेकर आयोजित (Voters in Kullu) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 22-मनाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 74548 मतदाता हैं जिनमें 37388 पुरुष व 37160 महिलाएं हैं. 23-कुल्लू में कुल 91454 मतदाताओं में 46248 पुरुष व 45205 महिला मतदाता हैं. 24-बंजार में कुल 75131 मतदाताओं में 38060 पुरुष व 37071 महिला मतदाता हैं जबकि 25-आनी (अनु.जा.) विस क्षेत्र में कुल 88330 मतदाताओं में 44922 पुरुष व 43408 महिला मतदाता हैं. 1072 सर्विस वोटर जबकि एक ट्रांसजेंडर है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 अक्तूबर, 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके अनुसार अधिसूचना आगामी 17 अक्तूबर को जारी की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2022, नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 27 अक्तूबर को होगी. जबकि 29 अक्तूबर, 2022 को अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. मतदान 12 नवंबर शनिवार के दिन होगा. जबकि मतों की गणना का कार्य 8 दिसंबर को किया जाएगा. निर्वाचन प्रक्रिया 10 दिसंबर, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. आशुतोष गर्ग ने कहा कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से 10 दिन पूर्व तक फार्म प्राप्त किये जाने की तिथि शनिवार 15 अक्तूबर को समाप्त हो गई है. कुल 10 हजार नए मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान शामिल किए गए हैं.

जिले में हैं 568 मतदान केंद्र: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 568 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 49 संवेदनशील जबकि 6 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जो मनाली का कनियाल, कुल्लू का पाह, बंजार का बागीकाशरी, सारथी, सजवाड व दराण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मनाली के 56 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी. कुल्लू के 79 की, बंजार के 80 तथा आनी के 73 मतदान केंद्रों सहित कुल 288 की वेब कास्टिंग की जाएगी.

2272 कर्मचारी संपन्न करवाएंगे निर्वाचन: आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में कुल 2272 मतदान कार्मिक मतदान करवाने के लिए नियुक्त किए जाएंगे. पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी होंगे. एक पोलिंग पार्टी में कुल 4 मतदान कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे. कार्मिकों को उनकी पोस्टिंग के स्थान पर, उनके निवास स्थान पर तथा उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पर तैनात नहीं किया जाएगा. इन कर्मियों की नियुक्तियां डाईज सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी विभागोें के कर्मियों की रेंडमाइजेशन करने के उपरांत ही की जाएगी.

आठ मतदान केंद्रों का जिम्मा महिला कर्मियों पर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के दो मतदान केंद्रों का जिम्मा पूरी तरह से महिला कर्मचारियों पर होगा. इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र का अलेऊ व नसोगी, कुल्लू का ढालपुर व खोरीरोपा, बंजार का होरनागाड व बारदा तथा आनी का खुन व पोखुधार शामिल है जहां कुल 40 महिलाएं नियुक्त की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कुल 55 सेक्टर आफीसर व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन के संचालन के लिए नियुक्त किए गए हैं.

उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार के लिए चुनाव में खर्च करने की सीमा 40 लाख रुपये है. इसकी निगरानी के लिए कुल 40 टीमों का गठन किया गया है. उनमें 12 उड़न दस्ते, 12 स्टेटिक सर्विलांस दल, चार अकाउंटिंग दल, चार वीडियो टीमें और आठ वीडियो सर्विलासं टीमें शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के संचालनार्थ जिले में पर्याप्त ईवीएम तथा वी.वी.पैट उपलब्ध हैं. सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तर की जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा की गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 24 गुणा 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: डोडरा क्वार में बर्फ पड़ी तो हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां: DC शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.