मनाली: नगर परिषद मनाली के चुनाव परिणाम रोचक होंगे. अध्यक्ष पद ओपन होने से तलबगारों को संख्या बढ़ गई है. इस बार पुरुष सहित महिला प्रत्याशी भी दौड़ में शामिल हो गई हैं. दावेदारों में नगर परिषद मनाली के पूर्व अध्यक्ष रूप चंद नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन तनवर, पूर्व उपाध्यक्ष चमन कपूर, निवर्तमान पार्षद मनोज और पूर्व पार्षद चंद्रा पदान अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं.
2011 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए ओपन वोटिंग हुई थी तब आजाद प्रत्याशी रूप चंद नेगी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी चमन कपूर ने बाजी मारी थी. इससे पहले कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नवीन तनवर वार्ड नं. 7 से पार्षद बनकर नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष रह चुके हैं. निवर्तमान पार्षद मनोज लारजे मनाली शहरी भाजपा अध्यक्ष हैं और चंद्रा पदान भी भाजपा समर्थित पार्षद रह चुकी हैं, इसलिए यह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं.
इन सभी को छोड़ अन्य सभी चेहरे नए मैदान में उतरे हैं. हालांकि अभी सभी प्रत्याशी अपनी जीत के साथ अपने समर्थन देने वाले साथी की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं. भाजपा और कांग्रेस हरसंभव कोशिश कर रहे हैं साथ ही रूप चंद नेगी की अध्यक्षता में उतरे आजाद प्रत्याशी भी रूपचंद नेगी को अध्यक्ष बनाने के लिए गठजोड़ में जुट गए हैं.
सभी प्रत्याशियों में होगा कांटे का मुकाबला
वार्ड नं. 1 में भाजपा समर्थित कल्पना ठाकुर, कांग्रेस समर्थित चंद्रावती सहित दीपिका और अंजली के बीच कड़ा मुकाबला है. वार्ड नं. 2 से भाजपा समर्थित चमन कपूर और कांग्रेस समर्थित प्रेम चंद के बीच मुकाबला है जबकि आजाद प्रत्याशी जितेंद्र व गुरप्रीत भी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं. वार्ड नं. 3 में भाजपा समर्थित राकेश शर्मा, कांग्रेस समर्थित सुनीता शर्मा और पूर्व अध्यक्ष रहे रूपचंद नेगी के बीच तिकोना मुकाबला है.
वार्ड नं. 4 में भाजपा समर्थित मनोज कुमार और कांग्रेस समर्थित संजीव कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. वार्ड नं. 5 से भाजपा प्रत्याशी ललिता, कांग्रेस समर्थित कमला और आजाद प्रत्याशी मनजीत सिद्धू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वार्ड नं. 6 से भाजपा समर्थित चंद्रा पदान, कांग्रेस समर्थित पुष्पा और आजाद प्रत्याशी कमला देवी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वार्ड नं. 7 से भाजपा समर्थित अजय ठाकुर और कांग्रेस समर्थित नवीन तनवर के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में बर्ड फ्लू से 2 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत, पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट