ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने कुल्लू में नागचा भूस्खलन प्रभावित 13 परिवारों को 60-60 हजार की अनुदान राशि की वितरित - हिमाचल में भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू की नागचा गांव में हुए भूस्खलन (Nagcha landslide in kullu) से प्रभावित 13 परिवारों को अनुदान राशि वितरित (Education Minister distributed grant money) की है. ग्राम पंचायत जिंदौड़ के नागचा गांव में कुछ माह पूर्व बरसात के दौरान जबरदस्त भूस्खलन हुआ था, जिससे गांव में काफी नुकसान हुआ था और 15 परिवार प्रभावित हुए थे.

13 families affected nagcha landslide in kullu
फोटो.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 2:48 PM IST

कुल्लू: शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विकास खंड कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिंदौड़ के गांव नागचा के भूस्खलन से प्रभावित 13 परिवारों (13 families affected Nagcha landslide) को जिला प्रशासन के माध्यम से 60-60 हजार रुपये की अनुदान राहत राशि वितरित (Education Minister distributed grant money) की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है. करोड़ों रुपये व्यय कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.


उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जिंदौड़ के नागचा गांव में कुछ माह पूर्व बरसात के दौरान जबरदस्त भूस्खलन हुआ था, जिससे गांव में काफी नुकसान हुआ था और 15 परिवार प्रभावित हुए थे. उस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गई थी. शिक्षा मंत्री भी स्वयं गांव में पहुंचकर प्रभावित सभी परिवारों से मिले थे और क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया था. उन्होंने जिला प्रशासन को भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन कर तुरंत प्रभावित परिवारों को पर्याप्त राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे.

उपरोक्त प्रभावित 15 परिवारों में से 2 परिवारों को पहले ही ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मनाली की ओर से शिक्षा मंत्री और उनकी धर्म पत्नी रजनी ठाकुर ने नागचा गांव का दौरा किया था. प्रभावित दो परिवारों को एक-एक लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की थी. मुआवजा राशि प्राप्त करने वालों में दीन दयाल, राकेश, जगदीश, हीरा लाल, दुर्गा दास, केहर सिंह, लाल चंद, पुरूषोत्तम, पन्ना लाल, कालू राम, अमृत लाल, रोशन लाल तथा राकेश शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, बीडीसी सदस्य गणेश ठाकुर तथा ग्राम पंचायत जिंदौड़ के प्रधान हीरा लाल भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, प्रदेश अध्यक्ष बोले: Vikramaditya Singh के साथ खड़ा है सवर्ण समाज

कुल्लू: शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विकास खंड कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिंदौड़ के गांव नागचा के भूस्खलन से प्रभावित 13 परिवारों (13 families affected Nagcha landslide) को जिला प्रशासन के माध्यम से 60-60 हजार रुपये की अनुदान राहत राशि वितरित (Education Minister distributed grant money) की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है. करोड़ों रुपये व्यय कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.


उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जिंदौड़ के नागचा गांव में कुछ माह पूर्व बरसात के दौरान जबरदस्त भूस्खलन हुआ था, जिससे गांव में काफी नुकसान हुआ था और 15 परिवार प्रभावित हुए थे. उस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गई थी. शिक्षा मंत्री भी स्वयं गांव में पहुंचकर प्रभावित सभी परिवारों से मिले थे और क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया था. उन्होंने जिला प्रशासन को भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन कर तुरंत प्रभावित परिवारों को पर्याप्त राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे.

उपरोक्त प्रभावित 15 परिवारों में से 2 परिवारों को पहले ही ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मनाली की ओर से शिक्षा मंत्री और उनकी धर्म पत्नी रजनी ठाकुर ने नागचा गांव का दौरा किया था. प्रभावित दो परिवारों को एक-एक लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की थी. मुआवजा राशि प्राप्त करने वालों में दीन दयाल, राकेश, जगदीश, हीरा लाल, दुर्गा दास, केहर सिंह, लाल चंद, पुरूषोत्तम, पन्ना लाल, कालू राम, अमृत लाल, रोशन लाल तथा राकेश शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, बीडीसी सदस्य गणेश ठाकुर तथा ग्राम पंचायत जिंदौड़ के प्रधान हीरा लाल भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, प्रदेश अध्यक्ष बोले: Vikramaditya Singh के साथ खड़ा है सवर्ण समाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.