कुल्लू: 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करने से संबंधित शपथ भी दिलाई.
विपिन सिंह परमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन जहां पर्व की तरह मनाने का है, वहीं उन सभी वीर सपूतों को याद करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर सपूतों की वजह से है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उन्होंने इस अवसर पर कैप्टन सौरभ कालिया और कैप्टन विक्रम बत्रा का विशेष जिक्र किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि देश-प्रदेश में बीते कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है. सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही है. नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिला है, जिन्होंने दुनियाभर में भारत की एक मजबूत पहचान स्थापित की है. बहुत से गरीब लोग धनाभाव के कारण बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते थे और असामयिक मौत के मुंह में चले जाते थे.
प्रधानमंत्री ने देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरंभ की. सालाना परिवार को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए हिम केयर योजना आरंभ की है. जो परिवार आयुष्मान योजना में कवर नहीं हो सके, उन्हें हिमकेयर में यह सुविधा प्रदान की. इसी प्रकार उज्जवला योजना से देश की करोड़ों महिलाओं को धुएं से निजात मिली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा आंरभ करके उन सभी महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए, जो उज्जवला योजना में कवर नहीं हो पाई.
विधानसभ अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सहायता प्रदान करने हेतु सहारा योजना चलाई है. इस योजना के तहत अब तक 14 हजार से अधिक लाभार्थियों को लगभग 31 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है. युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई है, ताकि वे रोजगार के पीछे न भागकर, रोजगार प्रदाता बनें. उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही लोकप्रिय हुई है.
युवा इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. इस योजना के तहत अब तक एक हजार 903 परियोजनाएं क्रियान्वित कर 6 हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है. कुल 122 करोड़ रुपये का उपदान दिया गया है. मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना के तहत 10 करोड़ 43 लाख रुपये व्यय कर 154 स्टार्ट-अप तथा 11 इनक्यूबेशन केंद्र को लाभ प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शगुन योजना भी आरम्भ की है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य है. वर्तमान सरकार प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. अटल टनल जहां कबाइली क्षेत्रों के लोगों के लिए बरदान बनी है, वहीं सामरिक दृष्टि से भी इसका बड़ा महत्व है. अटल टनल से पर्यटन को पंख लगे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2020 से पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर उठाए गए प्रभावी कदम, देश के नागरिकों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए. विपिन सिंह परमार ने कुल्लू जिला में वैक्सीन की पहली डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी के साथ हुआ है. इसके उपरांत, विपिन सिंह परमार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को पुरस्कार भी वितरित किए.
ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित