ETV Bharat / city

कुल्लू: नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक के होटल परिसर में घुसे BJP कार्यकर्ता - कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी

ढालपुर में कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. वहीं, उसके बाद में प्रदर्शन करते हुए ढालपुर क्षेत्र विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया और होटल परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.

dispute between BJP and congress
dispute between BJP and congress
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:11 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आमने-सामने आ गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी देखने को मिली. पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों दलों को शांत करवाया. हुआ यूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करते हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग को लेकर होटल परिसर में जा घुसे. इसके बाद होटल में बैठक कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ढालपुर में कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. वहीं, उसके बाद में प्रदर्शन करते हुए ढालपुर क्षेत्र विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया और होटल परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक भी होटल में ही हो रही थी. नारेबाजी सुनते ही वे भी बाहर निकल आए और बीजेपी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस दल पहले ही होटल परिसर में मौजूद था, लेकिन तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल को स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी दोनों ही दलों के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए.

बीजेपी ने होटल को बताया अवैध कब्जा

वहीं, तनाव को बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया और करीब आधे घंटे के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत कर वापस भेजा गया. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि विधायक के होटल परिसर में अवैध कब्जा है जो वे नहीं छोड़ रहे हैं. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा यह रोष प्रदर्शन किया गया.

निजी संपत्ति में इस तरह दाखिल होना बिल्कुल गलतः कांग्रेस

दूसरी ओर विधायक के पुत्र व होटल के एमडी भाविक ठाकुर का कहना है कि इस तरह से किसी के निजी संपत्ति में घुसना गलत है और पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी उसे समर्थन है, लेकिन किसी की निजी संपत्ति में नारेबाजी करते हुए दाखिल होना बिल्कुल गलत है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि एक सही संदेश जनता के बीच जा सके.

ये भी पढ़ें- कंगना की मां बोलीं, हम अब पूरी तरह से BJP के समर्थक

ये भी पढ़ें- CM जयराम पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप, विपक्ष ने कहा- शब्दों के चयन में गंभीरता बरतें

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आमने-सामने आ गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी देखने को मिली. पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों दलों को शांत करवाया. हुआ यूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करते हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग को लेकर होटल परिसर में जा घुसे. इसके बाद होटल में बैठक कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ढालपुर में कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. वहीं, उसके बाद में प्रदर्शन करते हुए ढालपुर क्षेत्र विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया और होटल परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक भी होटल में ही हो रही थी. नारेबाजी सुनते ही वे भी बाहर निकल आए और बीजेपी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस दल पहले ही होटल परिसर में मौजूद था, लेकिन तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल को स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी दोनों ही दलों के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए.

बीजेपी ने होटल को बताया अवैध कब्जा

वहीं, तनाव को बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया और करीब आधे घंटे के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत कर वापस भेजा गया. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि विधायक के होटल परिसर में अवैध कब्जा है जो वे नहीं छोड़ रहे हैं. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा यह रोष प्रदर्शन किया गया.

निजी संपत्ति में इस तरह दाखिल होना बिल्कुल गलतः कांग्रेस

दूसरी ओर विधायक के पुत्र व होटल के एमडी भाविक ठाकुर का कहना है कि इस तरह से किसी के निजी संपत्ति में घुसना गलत है और पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी उसे समर्थन है, लेकिन किसी की निजी संपत्ति में नारेबाजी करते हुए दाखिल होना बिल्कुल गलत है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि एक सही संदेश जनता के बीच जा सके.

ये भी पढ़ें- कंगना की मां बोलीं, हम अब पूरी तरह से BJP के समर्थक

ये भी पढ़ें- CM जयराम पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप, विपक्ष ने कहा- शब्दों के चयन में गंभीरता बरतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.