ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा: श्रद्धालुओं ने प्रशासन से की देवताओं के शिविरों को पर्दा मुक्त करने की मांग - भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की शान भगवान रघुनाथ के शिविर में भी रोजाना लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. शिविर में जहां भगवान रघुनाथ की चार समय विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, देवी देवता भी भगवान रघुनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. आम जनमानस भी भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा-अर्चना देखने के लिए ढालपुर मैदान का रुख कर रहे हैं.

Devotees demanded the administration to free the curtain of the Gods in kullu
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 12:27 PM IST

कुल्लूः अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में जहां अस्थाई शिविरों में देवी देवता विराजमान हैं. वहीं, उनके दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं का आना जारी है, लेकिन कुछ देवताओं के शिविरों को पूरी तरह से पर्दे से बंद करने पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जाहिर की है.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शान भगवान रघुनाथ के शिविर में भी रोजाना लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. शिविर में जहां भगवान रघुनाथ की चार समय विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, देवी देवता भी भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आम जनमानस भी भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा-अर्चना देखने के लिए ढालपुर मैदान का रुख कर रहे हैं.

Devotees demanded the administration to free the curtain of the Gods in kullu
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव.

वहीं, अस्थाई शिविर को चारों ओर से पर्दों से बंद करने के चलते शिविर के बाहर भीड़ भी एकत्र हो रही है. ऐसे में भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शिविर के बाहर लगे पर्दों को हटाया जाए, ताकि लोग बाहर से भी भगवान रघुनाथ के दर्शन कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

महेश्वर सिंह का कहना है कि शिविर में आने के लिए एकमात्र गेट ही बचा हुआ है और ऐसे में लोगों की ज्यादा भीड़ भी उसी गेट पर आ रही है. प्रशासन की ओर से अस्थाई शिविर को चारों ओर से पर्दों से कवर किया गया है.

महेश्वर सिंह का कहना है कि भगवान रघुनाथ के प्रति आस्था को देखते हुए रोजाना लोगों का शिविर में आना जारी है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वे शिविर के बाहर लगाए गए पर्दों को हटाए, ताकि आम जनता बाहर से भी भगवान रघुनाथ के दर्शन कर सकें. गौर रहे कि अस्थाई शिविर के बाहर देवी देवताओं के दर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि समाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन किया जा सके.

ये भी पढ़ें: ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर बिलासपुर पुलिस की पैनी नजर, फिर शुरू किया अल्कोहल सेंसर का इस्तेमाल

कुल्लूः अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में जहां अस्थाई शिविरों में देवी देवता विराजमान हैं. वहीं, उनके दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं का आना जारी है, लेकिन कुछ देवताओं के शिविरों को पूरी तरह से पर्दे से बंद करने पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जाहिर की है.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शान भगवान रघुनाथ के शिविर में भी रोजाना लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. शिविर में जहां भगवान रघुनाथ की चार समय विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, देवी देवता भी भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आम जनमानस भी भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा-अर्चना देखने के लिए ढालपुर मैदान का रुख कर रहे हैं.

Devotees demanded the administration to free the curtain of the Gods in kullu
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव.

वहीं, अस्थाई शिविर को चारों ओर से पर्दों से बंद करने के चलते शिविर के बाहर भीड़ भी एकत्र हो रही है. ऐसे में भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शिविर के बाहर लगे पर्दों को हटाया जाए, ताकि लोग बाहर से भी भगवान रघुनाथ के दर्शन कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

महेश्वर सिंह का कहना है कि शिविर में आने के लिए एकमात्र गेट ही बचा हुआ है और ऐसे में लोगों की ज्यादा भीड़ भी उसी गेट पर आ रही है. प्रशासन की ओर से अस्थाई शिविर को चारों ओर से पर्दों से कवर किया गया है.

महेश्वर सिंह का कहना है कि भगवान रघुनाथ के प्रति आस्था को देखते हुए रोजाना लोगों का शिविर में आना जारी है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वे शिविर के बाहर लगाए गए पर्दों को हटाए, ताकि आम जनता बाहर से भी भगवान रघुनाथ के दर्शन कर सकें. गौर रहे कि अस्थाई शिविर के बाहर देवी देवताओं के दर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि समाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन किया जा सके.

ये भी पढ़ें: ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर बिलासपुर पुलिस की पैनी नजर, फिर शुरू किया अल्कोहल सेंसर का इस्तेमाल

Last Updated : Oct 27, 2020, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.