ETV Bharat / city

कुल्लू में सेब सीजन की तैयारी, उपायुक्त ने कहा- प्रवासी और नेपाली श्रमिकों की कोविड जांच जरूरी

सेब सीजन को लेकर उपायुक्त ने कुल्लू में तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कोविड नियमों का पालन करना होगा. साथ ही प्रवासी, विशेषकर नेपाली श्रमिकों के प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड जांच आवश्यक तौर पर की जानी चाहिए. वहीं, जिले में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल वैन से कोरना वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 3:28 PM IST

कुल्लू: सोमवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने कहा सेब सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. उपायुक्त जिला परिषद के सभागार में सेब सीजन (apple season) के दौरान किए जाने वाले जरूरी प्रबंधों और तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बागवानी व निर्माण कार्यों के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी, विशेषकर नेपाली श्रमिक (Nepali labor) जिले के विभिन्न जगहों से आते हैं.

प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड जांच आवश्यक तौर पर की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने समस्त एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों से बाहरी मजदूरों की जानकारी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को देने को कहा. इसी प्रकार, उन्होंने आढ़तियों, ठेकेदारों व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी बीएमओ से साझा करने को कहा, ताकि इनके कोरोना टेस्ट को सुनिश्चित बनाया जा सके. यदि किसी स्थान पर ज्यादा संख्या में एक साथ बाहरी क्षेत्रों से श्रमिक आते हैं, तो उनकी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष जांच शिविर संबंधित स्थल पर लगवाया जाने की बात उन्होंने कही.

वहीं, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के लिए अब लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर जाने की जरूरत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग ने जीवनधारा मोबाइल (mobile van) के माध्यम से विभिन्न जगह पर कैंप लगाए जाएंगे, ताकि घर के पास लोगों को वैक्सीन का डोज लग सके. ढालपुर प्रदर्शनी मैदान (Dhalpur Exhibition Ground) में स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन से डोज दी गई. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन के लिए बढ़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए अब यह व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके लिए एक मोबाइल वैन तैयार की गई, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर जाएगी और लोग वहीं पर ही डोज लगाएगी. लोगों को अपना आधार नंबर लाना होगा. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे सत्यापित करेंगे. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ सुष्मिता ने बताया अब मोबाइल वैन में ही लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. जगह-जगह इस वैन को ले जाया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ रही लोगों की भीड़ कम हो सके और लोगों को भी अपने घर के पास ही सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र: सदन में एसएमसी टीचर्स का मामला गूंजा

कुल्लू: सोमवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने कहा सेब सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. उपायुक्त जिला परिषद के सभागार में सेब सीजन (apple season) के दौरान किए जाने वाले जरूरी प्रबंधों और तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बागवानी व निर्माण कार्यों के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी, विशेषकर नेपाली श्रमिक (Nepali labor) जिले के विभिन्न जगहों से आते हैं.

प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड जांच आवश्यक तौर पर की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने समस्त एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों से बाहरी मजदूरों की जानकारी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को देने को कहा. इसी प्रकार, उन्होंने आढ़तियों, ठेकेदारों व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी बीएमओ से साझा करने को कहा, ताकि इनके कोरोना टेस्ट को सुनिश्चित बनाया जा सके. यदि किसी स्थान पर ज्यादा संख्या में एक साथ बाहरी क्षेत्रों से श्रमिक आते हैं, तो उनकी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष जांच शिविर संबंधित स्थल पर लगवाया जाने की बात उन्होंने कही.

वहीं, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के लिए अब लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर जाने की जरूरत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग ने जीवनधारा मोबाइल (mobile van) के माध्यम से विभिन्न जगह पर कैंप लगाए जाएंगे, ताकि घर के पास लोगों को वैक्सीन का डोज लग सके. ढालपुर प्रदर्शनी मैदान (Dhalpur Exhibition Ground) में स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन से डोज दी गई. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन के लिए बढ़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए अब यह व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके लिए एक मोबाइल वैन तैयार की गई, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर जाएगी और लोग वहीं पर ही डोज लगाएगी. लोगों को अपना आधार नंबर लाना होगा. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे सत्यापित करेंगे. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ सुष्मिता ने बताया अब मोबाइल वैन में ही लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. जगह-जगह इस वैन को ले जाया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ रही लोगों की भीड़ कम हो सके और लोगों को भी अपने घर के पास ही सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र: सदन में एसएमसी टीचर्स का मामला गूंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.