ETV Bharat / city

कुल्लू में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के उपायुक्त ने दिए निर्देश, घर-घर जाकर ये लगाएंगे पता - Deputy Commissioner Ashutosh Garg

कुल्लू में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने दिया. उन्होंने जिले के सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांग और बुजुर्गों की घर-घर जाकर सूची बनाई जाए और पता लगया जाए कितने लोगों को वैक्सीन नहीं लगी.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:14 PM IST

कुल्लू: कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कोराना की सैंपलिग बढ़ाने को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों सीडीपीओ और खंड चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवाश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन फाॅर्म डाउनलोड कर हर पंचायत में वैक्सीन लेने से छूटे दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और अन्य लोगों की घर-घर जाकर सूची बनाएंगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभी तक कितने लोग ऐसे, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाई.

इसके अतिरिक्त जो दिव्यांग और बुजुर्ग लोग घरों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें मोबाइल वैन ले जाकर घर घर में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. बीएमओ ग्राम पंचायत अनुसार खंड स्तर पर इस संबध में डाटा का विश्लेषण करेंगे. लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तथा वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूकता कैंपों का ओयोजन कर जागरूक भी करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि अभी बहुत कम सैंपलिंग की जा रही है. इसे प्रतिदिन 1500 तक बढ़ाने की आवश्यकता है. कोविड सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हों और उनकी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए. एसडीएम संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, सब्जी मंडियों और अधिक भीड़ की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों की सैंपलिंग को सुनिश्चित करें.

उपमंडल स्तर पर गठित की गई टास्क फोर्स, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा सब्जी मंडी के लोगों के साथ बैठक कर उनकी फील्ड में सक्रियता को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी एसडीएम और बीएमओ प्रतिदिन सैंपलिंग की रिपोर्ट को बनाए गए ग्रुप में शेयर करें. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को घर में आइसोलेट करने को कहा जाए. उसके प्राथमिक संपर्कों की सैंपलिंग को सुनिश्चित किया जाए.

सीडीपीओ सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से वैक्सीन से छूटे हुए लोगों की सर्वे रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें. बीएमओ भी मोबाइल वैन के माध्यम से घर-घर में अभी तक छूटे हुए दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की वैक्सीनेशन की रिपोर्ट 24 अगस्त से पहले प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. एसडीएम सैंपलिंग के दौरान सुरक्षा के लिहाज से जरूरत पड़ने पर बीएमओ को पुलिस या होम गार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम की फाइलों में मिलता है 1870 से जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड, पूर्वजों का प्रमाण लेने आते हैं विदेशी

कुल्लू: कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कोराना की सैंपलिग बढ़ाने को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों सीडीपीओ और खंड चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवाश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन फाॅर्म डाउनलोड कर हर पंचायत में वैक्सीन लेने से छूटे दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और अन्य लोगों की घर-घर जाकर सूची बनाएंगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभी तक कितने लोग ऐसे, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाई.

इसके अतिरिक्त जो दिव्यांग और बुजुर्ग लोग घरों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें मोबाइल वैन ले जाकर घर घर में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. बीएमओ ग्राम पंचायत अनुसार खंड स्तर पर इस संबध में डाटा का विश्लेषण करेंगे. लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तथा वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूकता कैंपों का ओयोजन कर जागरूक भी करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि अभी बहुत कम सैंपलिंग की जा रही है. इसे प्रतिदिन 1500 तक बढ़ाने की आवश्यकता है. कोविड सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हों और उनकी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए. एसडीएम संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, सब्जी मंडियों और अधिक भीड़ की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों की सैंपलिंग को सुनिश्चित करें.

उपमंडल स्तर पर गठित की गई टास्क फोर्स, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा सब्जी मंडी के लोगों के साथ बैठक कर उनकी फील्ड में सक्रियता को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी एसडीएम और बीएमओ प्रतिदिन सैंपलिंग की रिपोर्ट को बनाए गए ग्रुप में शेयर करें. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को घर में आइसोलेट करने को कहा जाए. उसके प्राथमिक संपर्कों की सैंपलिंग को सुनिश्चित किया जाए.

सीडीपीओ सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से वैक्सीन से छूटे हुए लोगों की सर्वे रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें. बीएमओ भी मोबाइल वैन के माध्यम से घर-घर में अभी तक छूटे हुए दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की वैक्सीनेशन की रिपोर्ट 24 अगस्त से पहले प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. एसडीएम सैंपलिंग के दौरान सुरक्षा के लिहाज से जरूरत पड़ने पर बीएमओ को पुलिस या होम गार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम की फाइलों में मिलता है 1870 से जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड, पूर्वजों का प्रमाण लेने आते हैं विदेशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.