कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी किनारे फोटो खिंचवाना पर्यटक महिला और उसके बेटे को भारी पड़ गया. इस दुर्घटना में महिला पर्यटक और उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं, मनाली पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि होटल एल्योर ग्रांड से मनाली पुलिस में सूचना मिली कि एक महिला और एक बच्चा ब्यास नदी में डूब गया.
इसकी सूचना पर एसएचओ टीम सहित मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वहां एक महिला का नाम प्रीति भसीन निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग, हरनगर, दक्षिण दिल्ली उम्र 37 वर्ष और उसका पुत्र रेहान पुत्र पुलकित भसीन उम्र 12 वर्ष नदी किनारे फोटो खींच रहे थे. फोटो खींचते हुए दोनों का पैर फिसल गया और वह ब्यास नदी के बहाव में बह गए. हालांकि, होटल के कर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मनाली पुलिस की टीम ने महिला और उसके बेटे का शव घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर आगे नदी से निकाला. एसपी का कहना है कि इस मामले में मनाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.