कुल्लू: बंजार उपमंडल की कलवारी पंचायत के ननौट गांव के (Nanout village Kullu) घनश्याम सिंह का परिवार खौफ के साये में जीवन जीने को विवश हो गया है. ननौट गांव की सड़क उसके परिवार के लिए मौत का साया बनकर आई है. बरसात के दौरान सड़क का सारा मलबा घनश्याम सिंह के बगीचे और मकान में घुस रहा है. यही नहीं, सड़क में भूस्खलन जारी है और बड़ी-बड़ी चट्टाने भी नीचे की (Debris coming in the house of Ghanshyam Singh) तरफ गिर रही है और कभी भी घनश्याम सिंह के परिवार के जीवन को लील सकती है.
घनश्याम सिंह ने बताया कि उसका पांच सदस्य परिवार रात-दिन खौफ के साये में जी रहा है. थोड़ी सी बारिश होने पर उसे अपने परिवार के साथ घर से निकल कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ता है. इस बरसात में अधिकतर रातें भारी बारिश के बीच खेतों में गुजारनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से सारा मलबा उसके खेतों व मकान पर आ रहा है. बरसात के चलते सड़क का डंगा भी टूटने वाला है. यदि डंगा टूट गया तो सारा मलबा तेज प्रवाह से उसके मकान के उपर आ जाएगा और बड़ी घटना घट सकती है.
घनश्याम सिंह अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता में दर-दर की ठोकरें खा रहा है और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुका है. घनश्याम ने बताया कि सभी अधिकारी भी यहां आकर मौका कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल पाए हैं. ऐसे में उसके परिवार का जीवन खतरे में हैं. अब घनश्याम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपने व अपने परिवार के जीवन सुरक्षा की गुहार लगाई है. अब सवाल उठता है कि क्या लोकनिर्माण विभाग, प्रशासन यहां किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: होशियारपुर-चिंतपूर्णी सड़क की मरम्मत के लिए बूट पॉलिश अभियान, जानें खन्ना ने क्यों किए जूते पॉलिश