ETV Bharat / city

PM के जिला प्रवास को लेकर DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बिना अनुमति स्टेशन ना छोड़ने के आदेश - कुल्लू न्यूज

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने जिला के अधिकारियों को आदेश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी स्टेशन न छोड़े. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

DC Kullu held meeting
उपायुक्त डॉ. ऋ अधिकारियों के साथ बैठक की
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:00 PM IST

कुल्लूः मनाली में प्रधानमंत्री के जिला प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने जिला के अधिकारियों को आदेश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी स्टेशन न छोड़े. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में कुछ अधिकारियों की नदारद होने पर उपायुक्त ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि सभी को सौंपी गई जिम्मेवारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. अत्याधुनिक व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को जनता को समर्पित कर रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री की मेजबानी करने का सुनहरा मौका मिला है. इस बात को ध्यान में रखकर सभी विशिष्टजनों का जिला का प्रवास आरामदायी व सुविधाजनक सुनिश्चित बनाने के लिए काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला से बाहरी क्षेत्रों को एक अच्छा संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे के बीच सभी को बहुत सी एहतियात भी बरतनी है. सभी प्रकार के प्रबंध सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और मॉस्क व सेनिटाइजर का समुचित उपयोग करते हुए कार्य करना है. उपायुक्त ने बैठक में विशिष्ट अतिथियों के स्वागत व सुविधा के लिए गठित अलग-अलग समितियों के सदस्यों को उन्हें सौंपी गई प्रत्येक जिम्मेदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य को सौ फीसदी तवज्जो दें. सभी अधिकारी सतर्कता और तत्परता से काम करें. उन्होंने कहा कि माहौल को शांतिपूर्ण और हल्का बनाने की कोशिश करें. वहीं, बैठक में विभिन्न विभागों के जिला व उपमण्डल स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति

कुल्लूः मनाली में प्रधानमंत्री के जिला प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने जिला के अधिकारियों को आदेश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी स्टेशन न छोड़े. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में कुछ अधिकारियों की नदारद होने पर उपायुक्त ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि सभी को सौंपी गई जिम्मेवारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. अत्याधुनिक व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को जनता को समर्पित कर रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री की मेजबानी करने का सुनहरा मौका मिला है. इस बात को ध्यान में रखकर सभी विशिष्टजनों का जिला का प्रवास आरामदायी व सुविधाजनक सुनिश्चित बनाने के लिए काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला से बाहरी क्षेत्रों को एक अच्छा संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे के बीच सभी को बहुत सी एहतियात भी बरतनी है. सभी प्रकार के प्रबंध सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और मॉस्क व सेनिटाइजर का समुचित उपयोग करते हुए कार्य करना है. उपायुक्त ने बैठक में विशिष्ट अतिथियों के स्वागत व सुविधा के लिए गठित अलग-अलग समितियों के सदस्यों को उन्हें सौंपी गई प्रत्येक जिम्मेदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य को सौ फीसदी तवज्जो दें. सभी अधिकारी सतर्कता और तत्परता से काम करें. उन्होंने कहा कि माहौल को शांतिपूर्ण और हल्का बनाने की कोशिश करें. वहीं, बैठक में विभिन्न विभागों के जिला व उपमण्डल स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.