ETV Bharat / city

कुल्लू के ढालपुर मैदान में मध्य मार्च तक आयोजित किया जाएगा क्राफ्ट मेला, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:30 PM IST

कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

कुल्लू क्राफ्ट मेला
Kullu craft Mela

कुल्लू: कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को इस संबंध में बैठक का आयोजन करके मेले को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए विभागों की जिम्मेवारियां तय कर दी हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) बताया कि वस्त्र मंत्रालय द्वारा कुल्लू में क्राफ्ट बाजार लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत की है. क्राफ्ट मेला में देशभर के हस्तशिल्प व हथकरघा कारीगरों को आमंत्रित किया जाएगा. फैशन शो के लिए भी वस्त्र मंत्रालय से धनराशि स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि लगभग 15 दिनों तक चलने वाले क्राफट मेले में स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प व हथकरघा दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा.

स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी मेले के दौरान लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेले के बडे़ स्तर पर आयोजन का उद्देश्य जिला में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि फैशन शो में स्थानीय परिधानों को मॉडल प्रदर्शित करेंगे. इसमें जिसमें हस्त कला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न राज्यों की नेशनल स्तर की विजेता संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. ढालपुर मैदान में विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट प्रदर्शित करते हुए 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस क्राफ्ट मेले में देश के अन्य राज्यों के राष्ट्रीय स्तर के नामी हस्त-शिल्पों के स्टॉल लगाने के साथ जिला के सभी विकास खंडों से चयनित 25 स्वयं सहायता समूहों को भी स्थानीय तौर पर तैयार उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से अटल सदन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

विभिन्न लोक नृत्य, लोक गीत तथा लोक संगीत प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. कला तथा साहित्य प्रेमियों के लिए पहाड़ी कवि मुशायरा का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फैशन शो मेले का मुख्य आकर्षण होगा. दो दिन तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में फैशन शो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. मेले के दौरान 25 फूड कोर्ट भी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें लोग स्थानीय तौर पर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: हैवानियत की सारी हदें पार! ऊना में महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

कुल्लू: कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को इस संबंध में बैठक का आयोजन करके मेले को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए विभागों की जिम्मेवारियां तय कर दी हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) बताया कि वस्त्र मंत्रालय द्वारा कुल्लू में क्राफ्ट बाजार लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत की है. क्राफ्ट मेला में देशभर के हस्तशिल्प व हथकरघा कारीगरों को आमंत्रित किया जाएगा. फैशन शो के लिए भी वस्त्र मंत्रालय से धनराशि स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि लगभग 15 दिनों तक चलने वाले क्राफट मेले में स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प व हथकरघा दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा.

स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी मेले के दौरान लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेले के बडे़ स्तर पर आयोजन का उद्देश्य जिला में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि फैशन शो में स्थानीय परिधानों को मॉडल प्रदर्शित करेंगे. इसमें जिसमें हस्त कला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न राज्यों की नेशनल स्तर की विजेता संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. ढालपुर मैदान में विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट प्रदर्शित करते हुए 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस क्राफ्ट मेले में देश के अन्य राज्यों के राष्ट्रीय स्तर के नामी हस्त-शिल्पों के स्टॉल लगाने के साथ जिला के सभी विकास खंडों से चयनित 25 स्वयं सहायता समूहों को भी स्थानीय तौर पर तैयार उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से अटल सदन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

विभिन्न लोक नृत्य, लोक गीत तथा लोक संगीत प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. कला तथा साहित्य प्रेमियों के लिए पहाड़ी कवि मुशायरा का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फैशन शो मेले का मुख्य आकर्षण होगा. दो दिन तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में फैशन शो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. मेले के दौरान 25 फूड कोर्ट भी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें लोग स्थानीय तौर पर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: हैवानियत की सारी हदें पार! ऊना में महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.