ETV Bharat / city

इंदु पटियाल का सरकार पर हमला, बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं उठाए जा रहे कदम - निर्भया कांड

इंदु पटियाल ने कहा कि विभिन्न दलों से टिकट लेकर आतंकवादी संसद में पहुंच रहे हैं और आए दिन संसद की मर्यादा को भंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड, गुड़िया कांड, कठुआ कांड और हैदराबाद की डॉक्टर को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना समाज के माथे पर कालिख पोत गई है.

Country has become hub of drug addiction
देश व प्रदेश बन गया है नशे व्यभिचार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:52 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि हम लोकतंत्र में जी रहे हैं जिसमें सभी के लिए कानून का पालन करना जरूरी है लेकिन नेता, मंत्री, प्रतिनिधि, अमीर वर्ग गुनाह करते हैं, घोटाले करते हैं, शोषण-उत्पीड़न करते हैं, दुर्व्यवहार खुलेआम करते हैं. इन सभी लोगों को पैसे के बल पर ऊंची पहुंच होने से संरक्षण मिलता है.

इंदु पटियाल ने कहा कि विभिन्न दलों से टिकट लेकर आतंकवादी संसद में पहुंच रहे हैं और आए दिन संसद की मर्यादा को भंग किया जा रहा है. देश व प्रदेश नशे के व्यापार और अत्याचार का हब बन गया है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड, गुड़िया कांड, कठुआ कांड और हैदराबाद की डॉक्टर को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना समाज के माथे पर कालिख है.

वीडियो रिपोर्ट

इंदु पटियाल ने कहा कि इन घटनाओं का विरोध करने वाली अनु दुबे जो संसद भवन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी और देश के कर्णधारों से पूछना चाहती थी कि वे अपने ही देश में असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं. पुलिस को उसका सहयोग करना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे टॉर्चर किया.

इंदु पटियाल ने कहा कि देश में हर 15 मिनट में बलात्कार हो रहे हैं. हर दिन बलात्कार के 89 मामले दर्ज हो रहे हैं. हर महीने देश में 2713 बलात्कार हो रहे हैं. देश में सरकार अभी बुलेट ट्रेन दे रही है, मंदिर का निर्माण कर रही है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों के जज्बे को भी किया सलाम

कुल्लू: जिला कुल्लू में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि हम लोकतंत्र में जी रहे हैं जिसमें सभी के लिए कानून का पालन करना जरूरी है लेकिन नेता, मंत्री, प्रतिनिधि, अमीर वर्ग गुनाह करते हैं, घोटाले करते हैं, शोषण-उत्पीड़न करते हैं, दुर्व्यवहार खुलेआम करते हैं. इन सभी लोगों को पैसे के बल पर ऊंची पहुंच होने से संरक्षण मिलता है.

इंदु पटियाल ने कहा कि विभिन्न दलों से टिकट लेकर आतंकवादी संसद में पहुंच रहे हैं और आए दिन संसद की मर्यादा को भंग किया जा रहा है. देश व प्रदेश नशे के व्यापार और अत्याचार का हब बन गया है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड, गुड़िया कांड, कठुआ कांड और हैदराबाद की डॉक्टर को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना समाज के माथे पर कालिख है.

वीडियो रिपोर्ट

इंदु पटियाल ने कहा कि इन घटनाओं का विरोध करने वाली अनु दुबे जो संसद भवन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी और देश के कर्णधारों से पूछना चाहती थी कि वे अपने ही देश में असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं. पुलिस को उसका सहयोग करना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे टॉर्चर किया.

इंदु पटियाल ने कहा कि देश में हर 15 मिनट में बलात्कार हो रहे हैं. हर दिन बलात्कार के 89 मामले दर्ज हो रहे हैं. हर महीने देश में 2713 बलात्कार हो रहे हैं. देश में सरकार अभी बुलेट ट्रेन दे रही है, मंदिर का निर्माण कर रही है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों के जज्बे को भी किया सलाम

Intro:देश व प्रदेश बन गया है नशे व्यभिचार और अत्याचारों का हब...इंदु पटियाल
-आतंकवादी टिकट लेकर पहुंच रहे हैं संसद और की जा रही है मर्यादा भंग
-महान लोकतंत्र के शाशक नहीं चाहते छात्र पूछे कियूं हो रहे रेप
-डाक्टर प्रियंका रेड्डी बलात्कार मामले में कांग्रेस ने घेरी सरकारBody:

हम लोकतंत्र में जी रहे हैं, जिसमें सभी के लिए कानून का पालन करना जरूरी है। किंतु नेता,मंत्री,प्रतिनिधि, अमीर वर्ग गुनाह करते हैं,घोटाले करते हैं,शोषण-उत्पीड़न करते हैं,दुर्व्यवहार-व्यभिचार खुलेआम करते हैं और पैसे के बल पर ऊंची पहुंच होने से संरक्षण मिलता है। यह बात यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों से टिकट लेकर आतंकवादी संसद में पहुंच रहे हैं और आए दिन संसद की मर्यादा भंग की जा रही है। देश व प्रदेश नशे के व्यापार, व्यभिचार और अत्याचार का हब बन गया है। इसमें बर्बता का शिकार हमारी बेटियां हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्भया कांड,गुड़िया कांड,कठुआ कांड और अब हैदराबाद की डाक्टर प्रियंका रेडी को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना क्रूर समाज के माथे पर कालिख पोत गई है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से झंकृत हुई एक बिटिया अनु दुवे जो संसद भवन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी और देश के कर्णधारों से पूछना चाहती थी कि वे अपने ही घर अर्थात देश में असुरक्षित कियूं है। पुलिस को उसका सहयोग करना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया,जबरन थाने ले जाकर टॉर्चर किया जिसके गवाह कुछ मीडिया कर्मी बने। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी आज यही पूछ रही है कि आखिर पुलिस प्रशासन कब तक कठपुतली की भांति चलेगा और बेटियों को सुरक्षा सरकारों की प्राथमिकता में कियूं नहीं? Conclusion:हर 15 मिनट में बलात्कार हर दिन 89 हो रहे दर्ज,हर माह 2713 बलात्कार। फिर भी हमें बेटियों की सुरक्षा नहीं बुलेट ट्रेन चाहिए,मंदिर चाहिए,हजारों करोड़ की मूर्तियां चाहिए। महान गणतंत्र के वर्तमान शाशक नहीं चाहते कि छात्र पूछे कि कियूं बढ़ा दी उनकी फीस,कियूं हो रहे रेप यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.