कुल्लू: जिला कुल्लू में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि हम लोकतंत्र में जी रहे हैं जिसमें सभी के लिए कानून का पालन करना जरूरी है लेकिन नेता, मंत्री, प्रतिनिधि, अमीर वर्ग गुनाह करते हैं, घोटाले करते हैं, शोषण-उत्पीड़न करते हैं, दुर्व्यवहार खुलेआम करते हैं. इन सभी लोगों को पैसे के बल पर ऊंची पहुंच होने से संरक्षण मिलता है.
इंदु पटियाल ने कहा कि विभिन्न दलों से टिकट लेकर आतंकवादी संसद में पहुंच रहे हैं और आए दिन संसद की मर्यादा को भंग किया जा रहा है. देश व प्रदेश नशे के व्यापार और अत्याचार का हब बन गया है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड, गुड़िया कांड, कठुआ कांड और हैदराबाद की डॉक्टर को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना समाज के माथे पर कालिख है.
इंदु पटियाल ने कहा कि इन घटनाओं का विरोध करने वाली अनु दुबे जो संसद भवन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी और देश के कर्णधारों से पूछना चाहती थी कि वे अपने ही देश में असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं. पुलिस को उसका सहयोग करना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे टॉर्चर किया.
इंदु पटियाल ने कहा कि देश में हर 15 मिनट में बलात्कार हो रहे हैं. हर दिन बलात्कार के 89 मामले दर्ज हो रहे हैं. हर महीने देश में 2713 बलात्कार हो रहे हैं. देश में सरकार अभी बुलेट ट्रेन दे रही है, मंदिर का निर्माण कर रही है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.
ये भी पढ़ें: देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों के जज्बे को भी किया सलाम