ETV Bharat / city

अटल टनल: बस में सफर करने वाले 15 बुजुर्गों के हुए कोरोना टेस्ट - केलांग-मनाली बस में 15 बुजुर्ग करेंगे सफर

पीएम मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल से केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बस में 15 बुजुर्ग यात्री सफर करेंगे. इन सभी यात्रियों का बुधवार को केलांग में कोविड टेस्ट लिए गए.

15 बुजुर्गों के हुए कोरोना टेस्ट
15 बुजुर्गों के हुए कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 10:43 AM IST

मनाली: लाहौल के लोगों के लिए तीन अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल से केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बस में 15 बुजुर्ग यात्री सफर करेंगे. इन सभी यात्रियों का केलांग में कोविड टेस्ट लिए गए.

कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही बस में सफर की अनुमति होगी. टनल से बस संचालन की खबर से बुजुर्ग खासे उत्साहित हैं. घाटी के वयोवृद्ध इतिहासकार छेरिंग दोरजे का कहना है कि लाहौल के लोगों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक समय ऐसा भी आएगा कि साल भर के लिए लाहौल विश्व से जुड़ जाएगा.

छेरिंग दोरजे ने कहा कि वह लाहौल तथा पांगी जनजातीय सेवा समिति के बैनर तले संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे चमन लाल के नेतृत्व में छह बार दिल्ली जाकर टशी दवा अर्जुन गोपाल की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिले थे. उन दिनों टशी दवा उर्फ अर्जुन गोपाल लाहौल तथा पांगी जनजातीय सेवा समिति के अध्यक्ष थे.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के साथ उनका संबंध नहीं होता तो शायद टनल के सपने ही होते. अटल टनल रोहतांग से बस संचालन शुरू होने से पहले ही निगम की केलांग डिपो सरकार को मुनाफा देने व पर्यटकों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीलक्स व वोल्वो बसों की जुगत में जुट गया है.

अब देश-विदेश के पर्यटक लाहौल की वादियों को निहारने के साथ ही भारी संख्या में लेह-लद्दाख की ओर निकलेंगे. अटल टनल रोहतांग से दिल्ली-मनाली-लेह का सफर 46 किमी. कम होने के साथ ही सफर सुहाना व आरामदायक होगा. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल में केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसमें सफर करने वाले 15 बुजुर्गों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

मनाली: लाहौल के लोगों के लिए तीन अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल से केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बस में 15 बुजुर्ग यात्री सफर करेंगे. इन सभी यात्रियों का केलांग में कोविड टेस्ट लिए गए.

कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही बस में सफर की अनुमति होगी. टनल से बस संचालन की खबर से बुजुर्ग खासे उत्साहित हैं. घाटी के वयोवृद्ध इतिहासकार छेरिंग दोरजे का कहना है कि लाहौल के लोगों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक समय ऐसा भी आएगा कि साल भर के लिए लाहौल विश्व से जुड़ जाएगा.

छेरिंग दोरजे ने कहा कि वह लाहौल तथा पांगी जनजातीय सेवा समिति के बैनर तले संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे चमन लाल के नेतृत्व में छह बार दिल्ली जाकर टशी दवा अर्जुन गोपाल की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिले थे. उन दिनों टशी दवा उर्फ अर्जुन गोपाल लाहौल तथा पांगी जनजातीय सेवा समिति के अध्यक्ष थे.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के साथ उनका संबंध नहीं होता तो शायद टनल के सपने ही होते. अटल टनल रोहतांग से बस संचालन शुरू होने से पहले ही निगम की केलांग डिपो सरकार को मुनाफा देने व पर्यटकों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीलक्स व वोल्वो बसों की जुगत में जुट गया है.

अब देश-विदेश के पर्यटक लाहौल की वादियों को निहारने के साथ ही भारी संख्या में लेह-लद्दाख की ओर निकलेंगे. अटल टनल रोहतांग से दिल्ली-मनाली-लेह का सफर 46 किमी. कम होने के साथ ही सफर सुहाना व आरामदायक होगा. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल में केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसमें सफर करने वाले 15 बुजुर्गों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.