कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में 2 आरोपियों से 3 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अब दोनों आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं, अब उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड भी मांगा जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनी पुलिस की टीम गश्त के दौरान कंडुगाड़-पटरना क्षेत्र के पास थे तो उन्हें बाल कृष्ण पुत्र निवासी ग्राम चबोली जिला कुल्लू और श्याम सिंह निवासी गांव टिपर डाघ कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू नाम के दो व्यक्ति सड़क के किनारे खड़े मिले.
वहीं, उनमें से एक ने लिफ्ट के लिए पुलिस टीम को (charas recovered in Anni) सिग्नल किया, लेकिन जब वे करीब आए तो उन्होंने पुलिस चिल्लाया और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम के एचसी अनुपम और उनकी टीम द्वारा बाद में उन्हें काबू कर लिया गया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक बैग बरामद किया. बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें 3.032 किलोग्राम कंट्राबेंड /चरस तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि दोनों आरोपियों को अन्वेषण के दौरान कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Sirmaur Police ने निभाया फर्ज: 3 सालों बाद परिवार से मिला लापता बेटा, मिलने की छोड़ चुके थे आस