कुल्लू: जिला कुल्लू में चुनावी माहौल (himachal assembly election 2022) को देखते हुए सभी राजनीतिक दल भी अब जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं. उपमंडल बंजार में जहां भाजपा के द्वारा बीते दिनों से अपना जनसंपर्क अभियान ) शुरू किया गया है तो वहीं, अब कांग्रेस ने भी जन संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिया है, जिसके तहत विभिन्न बूथों पर जाकर ग्रामीणों के साथ बैठकें (Congress started jan samvad program in Banjar की जा रही हैं. इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है.
हिमाचल कांग्रेस के सचिव (Himachal Congress Secretary) आदित्य विक्रम सिंह भी जगह-जगह बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने ग्राम पंचायत कलेहली के विभिन्न बूथों का दौरा किया. वहीं, ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. सचिव आदित्य विक्रम ने इस मामले में सरकार (Himachal Congress Secretary on jairam government) को भी घेरा.
आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बंजार विधानसभा में कोई भी गौसदन नहीं खोला गया , जहां बेसहारा पशुओं को आश्रय मिल सके. इसके लिए स्थानीय विधायक ने भी अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किए. इसके अलावा सरकार जल जीवन मिशन के तहत बेहतर पेयजल उपलब्ध करवाने का दावा पेश किया जाता है, लेकिन यहा समस्या कुछ और है और बंजार गांव में लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि अब वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जाएगा. वहीं, पेयजल समस्या (drinking water problem in himachal) के बारे में विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई है और विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 1 माह के भीतर ही यहां लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के कांगेसी बोले- 'सुक्खू को मिले कमान, हमीरपुर ही नहीं हिमाचल जीत जाएंगे'