लाहौल-स्पीति: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार शाम के समय लाहौल घाटी का दौरा किया. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे रेस्क्यू अभियान की भी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री जयराम ने लाहौल घाटी में फंसे हुए लोगों और पर्यटकों के साथ भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फंसे हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और सरकार उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. जल्द झूला पुल के माध्यम से उन्हें यहां से बाहर भी निकाल दिया जाएगा. मौसम की खराबी के चलते हवाई रेस्क्यू नहीं हो पाया है. अगर रविवार को मौसम साफ रहता है तो हवाई रेस्क्यू के माध्यम से ही उदयपुर में फंसे पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ भी सड़कों की दशा को लेकर चर्चा की. वहीं, उन्हें निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लाहौल घाटी की सड़कों को बहाल किया जाए ताकि यहां के किसानों को भी दिक्कतें ना उठानी पड़े. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जान माल की काफी हानि हुई है. ऐसे में प्रदेश सरकार भी सभी जगह पर राहत कार्य कर रही है. आगामी दिनों में भी प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में मरम्मत कार्य को तेजी से किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों के नुकसान की रिपोर्ट को तैयार कर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द भेजें. ताकि किसानों को भी उनके कृषि उत्पादों का मुआवजा जारी किया जा सके.
पढ़ें- बागवानों की बढ़ी चिंता! रामपुर में नवारु-नैनी मार्ग बंद होने से मंडियों के लिए भेजा गया सेब फंसा
पढ़ें- HPU में VC को सेवा विस्तार देने पर हंगामा, NSUI और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प