कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी दुनिया की सबसे लंबी अटल टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देखा था. उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी का बार-बार हिमाचल आना रहता था.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपने को मूर्त रूप देने के लिए कदम आगे बढ़ा और आज यह हमारे लिए खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर इस टनल का उद्घाटन किया. इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यावाद किया और बधाई दी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कोविड-19 महामारी के बीच भी अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने के लिए मनाली पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का भी धन्यवाद किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टनल 10 हजार 40 फीट की ऊंचाई पर बनने के बाद देश में ही नहीं विश्व में भी एक अलग पहचान दी है. उन्होंने कहा कि इस टनल को बनाने में बीआरओ को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन बीआरओ ने अपना हौसला नहीं हारा. इसके लिए उन्होंने बीआरओ की पूरी टीम का धन्यावाद किया और शुभकामनाएं दी.
सीएम ने कहा कि इस टनल के बनने से लाहौल के लोगों को बहुत कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था, जोकि टनल बनने से सरल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस टनल का सबसे बड़ा योगदान पर्यटन का भी रहेगा. जिसको लेकर अभी कार्यप्रणाली तैयार की जा रही है.
लाहौल-स्पीति देश के दूसरे भागों से करीब 4 महीने तक पूरी तरह से संपर्क कट जाता था. इस दौरान लाहौल से आने-जाने में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अब इस टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा