ETV Bharat / city

कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ने किया शिल्प बाजार का उद्घाटन, 50 करोड़ की लागत से बना बस अड्डा भी किया समर्पित

कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां ढालपुर में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित शिल्प बाजार का शुभारंभ किया. वहीं, सरवरी में 50 करोड़ की लागत से तैयार बस अड्डे के परिसर का भी शुभारंभ किया. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन व 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन किया.

cm jairam thakur kullu tour
कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ने किया शिल्प बाजार का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:37 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार ने साढ़े 4 सालों में महिला कल्याण की ओर ध्यान दिया और आज स्वंय सहायता समूह सहित विभिन्न महिला मंडलों के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई गई हैं. जिसका प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिला है. कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां ढालपुर में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित शिल्प बाजार का शुभारंभ किया. वहीं, सरवरी में 50 करोड़ की लागत से तैयार बस अड्डे के परिसर का भी शुभारंभ किया.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि कोरोना संकट प्रदेश सरकार के लिए सबसे बड़ा संकट था, लेकिन उसके बावजूद भी आज करोड़ों रुपये के विकास कार्य लगातार प्रदेश में चल रहे हैं. जिला कुल्लू में भी 75 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है और आने वाले समय में विकास की दर को रुकने नहीं दिया जाएगा.

वीडियो.

इससे पहले मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन व 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन किया. वहीं, मुख्यमंत्री 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराजीय बस अड्डा का भी लोकार्पण किया और यह जिले के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खण्ड-बी भवन और इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के शिलान्यास भी किया.

सरवरी बस अड्डे के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पीपीपी मोड पर प्रदेश में कई विकास कार्यों को अंजाम दे रही है. जिसमें बस अड्डों के अलावा रोपवे भी शामिल हैं. इन सब विकास कार्यों से जहां हिमाचल प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा. वहीं, कई प्रकार की सुविधाएं भी आमजन के अलावा सैलानियों को उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम का दो दिवसीय कुल्लू दौरा 21 मार्च से, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार ने साढ़े 4 सालों में महिला कल्याण की ओर ध्यान दिया और आज स्वंय सहायता समूह सहित विभिन्न महिला मंडलों के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई गई हैं. जिसका प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिला है. कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां ढालपुर में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित शिल्प बाजार का शुभारंभ किया. वहीं, सरवरी में 50 करोड़ की लागत से तैयार बस अड्डे के परिसर का भी शुभारंभ किया.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि कोरोना संकट प्रदेश सरकार के लिए सबसे बड़ा संकट था, लेकिन उसके बावजूद भी आज करोड़ों रुपये के विकास कार्य लगातार प्रदेश में चल रहे हैं. जिला कुल्लू में भी 75 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है और आने वाले समय में विकास की दर को रुकने नहीं दिया जाएगा.

वीडियो.

इससे पहले मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन व 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन किया. वहीं, मुख्यमंत्री 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराजीय बस अड्डा का भी लोकार्पण किया और यह जिले के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खण्ड-बी भवन और इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के शिलान्यास भी किया.

सरवरी बस अड्डे के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पीपीपी मोड पर प्रदेश में कई विकास कार्यों को अंजाम दे रही है. जिसमें बस अड्डों के अलावा रोपवे भी शामिल हैं. इन सब विकास कार्यों से जहां हिमाचल प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा. वहीं, कई प्रकार की सुविधाएं भी आमजन के अलावा सैलानियों को उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम का दो दिवसीय कुल्लू दौरा 21 मार्च से, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.