कुल्लू: जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां करोड़ों रुपए के योजनाओं के उद्घाटन भी किए. वहीं, कुल्लू विधानसभा पर भेदभाव करने के आरोपों का भी उन्होंने विधायक सुंदर ठाकुर को करारा जवाब दिया. विधायक सुंदर ठाकुर कुल्लू से कांग्रेस के विधायक हैं और आए दिन प्रदेश सरकार पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र पर भेदभाव करने का आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी विधायक सुंदर ठाकुर के (CM JAIRAM ON MLA SUNDAR THAKUR) आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके बारे में अधिक बात तो नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल चुनाव आने वाले हैं तो फिर वे उनसे बात करेंगे.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM JAIRAM KULLU VISIT) ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए बातें करना हर विधायक का कर्तव्य है, लेकिन जिस तरह से वह बातें करते हैं उसका तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है. बातों के दौरान ना तो वे मर्यादा का ध्यान रहता है और ना ही उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि उनके इलाके में प्रदेश सरकार के द्वारा क्या-क्या विकास कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में विधायक सुंदर ठाकुर के तल्ख सवालों का जवाब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तल्ख तरीके से ही दिया है.
गौर रहे कि बीते दिनों भी विधायक सुंदर ठाकुर (MLA SUNDAR THAKUR) ने कुल्लू अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर 40 दिन तक अनशन किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) पर आरोप लगाए थे कि वे जानबूझकर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र (Kullu Assembly Constituency) के विकास को अनदेखा कर रहे हैं. वहीं, कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री ने भी उनके सवालों का जवाब देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है.