ETV Bharat / city

cloud burst in manali: मनाली में बादल फटा, रेस्तरां हुआ जलमग्न, अस्थाई पुल फिर बहा, मनाली- लेह सड़क बंद - मनाली लेह सड़क बंद

मनाली के सेरी नाले में सोमवार सुबह बादल फटने के बाद (cloud burst in manali) बाढ़ आ गई. जिसके चलते ब्यास नदी का भी जल स्तर बढ़ गया. ब्यास में बाढ़ की तस्वीरें डरा रही हैं, हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन के कुछ रेस्तरां इसकी चपेट में आ गए. वहीं, लाहौल स्पीति के तेलिंग नाला में भी मलबा आने के चलते मनाली- लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

cloud burst in manali
cloud burst in manali
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 11:47 AM IST

कुल्लू: हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला के साथ लगते सेरी नाला में बादल फट गया. जिसके चलते ब्यास नदी में बाढ़ आ गई. वहीं, ब्यास नदी में बाढ़ आने के चलते पलचान व मनाली के बीच नदी किनारे बने कुछ खोखों व रेस्तरां को भी नुकसान हुआ. बादल फटने के बाद ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भुंतर तक हाई अलर्ट कर दिया.

बाढ़ की आवाज ने उठाया: स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज बारिश के बाद नदी और नालों में आई बाढ़ की आवाज से उनकी नींद टूटी. मनाली के साथ लगते चढ़ियारी में निर्माणाधीन रेस्तरां भी बाढ़ की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि रेस्‍तरां में कोई भी नहीं था.अचानक नदी का बहाव बढ़ने के बाद रेस्‍तरां जलमग्‍न हो गया. सोलंग के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही अस्थायी पुल बनाया था वह फिर से बाढ़ में बह गया. सोलंगनाला, अंजनी महादेव व रोहतांग की तरफ से आ रही सहायक नदियों में बाढ़ आने से पानी का स्तर बढ़ गया. बाढ़ का पानी जैसे ही पलचान पुल तक पहुंच गया तो लोग सहम उठे.

cloud burst in manali

सायरन बजाकर सतर्क किया: पलचान पंचायत प्रधान ने 4 बजे मनाली प्रशासन को पानी का स्तर बढ़ने की जानकारी दी. एसडीएम मनाली ने सोलंगनाला से रायसन तक के पंचयात प्रधानों को सूचित कर अलर्ट किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने भी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सतर्क किया. हालांकि, बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उफनते नदी-नाले खतरे की घंटी जरूर बजा रहे हैं.

मनाली- लेह सड़क बंद: इसके अलावा लाहौल स्पीति के तेलिंग नाला में भी मलबा आने के चलते मनाली- लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. मौसम विभाग ने कुल्लू जिले में मौसम का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि, नदी-नालों की तरफ नहीं जाए. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिली है. जिसके चलते सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल एक बार फिर चपेट में आ गया. वहीं, नदी किनारे बने कुछ खोखों में भी पानी घुसने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन की टीम को भी मौके पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें : Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

कुल्लू: हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला के साथ लगते सेरी नाला में बादल फट गया. जिसके चलते ब्यास नदी में बाढ़ आ गई. वहीं, ब्यास नदी में बाढ़ आने के चलते पलचान व मनाली के बीच नदी किनारे बने कुछ खोखों व रेस्तरां को भी नुकसान हुआ. बादल फटने के बाद ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भुंतर तक हाई अलर्ट कर दिया.

बाढ़ की आवाज ने उठाया: स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज बारिश के बाद नदी और नालों में आई बाढ़ की आवाज से उनकी नींद टूटी. मनाली के साथ लगते चढ़ियारी में निर्माणाधीन रेस्तरां भी बाढ़ की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि रेस्‍तरां में कोई भी नहीं था.अचानक नदी का बहाव बढ़ने के बाद रेस्‍तरां जलमग्‍न हो गया. सोलंग के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही अस्थायी पुल बनाया था वह फिर से बाढ़ में बह गया. सोलंगनाला, अंजनी महादेव व रोहतांग की तरफ से आ रही सहायक नदियों में बाढ़ आने से पानी का स्तर बढ़ गया. बाढ़ का पानी जैसे ही पलचान पुल तक पहुंच गया तो लोग सहम उठे.

cloud burst in manali

सायरन बजाकर सतर्क किया: पलचान पंचायत प्रधान ने 4 बजे मनाली प्रशासन को पानी का स्तर बढ़ने की जानकारी दी. एसडीएम मनाली ने सोलंगनाला से रायसन तक के पंचयात प्रधानों को सूचित कर अलर्ट किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने भी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सतर्क किया. हालांकि, बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उफनते नदी-नाले खतरे की घंटी जरूर बजा रहे हैं.

मनाली- लेह सड़क बंद: इसके अलावा लाहौल स्पीति के तेलिंग नाला में भी मलबा आने के चलते मनाली- लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. मौसम विभाग ने कुल्लू जिले में मौसम का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि, नदी-नालों की तरफ नहीं जाए. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिली है. जिसके चलते सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल एक बार फिर चपेट में आ गया. वहीं, नदी किनारे बने कुछ खोखों में भी पानी घुसने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन की टीम को भी मौके पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें : Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

Last Updated : Jul 25, 2022, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.