ETV Bharat / city

आनी में बादल फटा, मकान पर मलबा गिरने से महिला और बच्ची की मौत - Himachal Weather Update

जिला कुल्लू में भारी बारिश का (rain in kullu) दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. वहीं ,उपमंडल आनी में बादल फटने (Cloud burst in Kullu) से गाड़ियां पानी में बह (vehicles drowned in water) गई . ग्राम पंचायत शिल्ली के खदेड़ गांव में मकान पर मलबा गिरने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई.

आनी में फटा बादल
आनी में फटा बादल
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 12:30 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में मौसम खराब (Himachal weather) होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऊपरी इलाकों में बादल फटने से पानी का सैलाब लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है. खासकर कुल्लू जिले में बादल फटने की घटनाएं लगतार हो रही हैं. गुरुवार को जिला कुल्लू में भारी बारिश का (rain in kullu) दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. उपमंडल आनी में बादल फटने (Cloud burst in Kullu) से गाड़ियां पानी में (vehicles drowned in water) बह गई . ग्राम पंचायत शिल्ली के खदेड़ गांव में मकान पर मलबा गिरने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई.

सात गाड़ियां बह गई: जानकारी के मुताबिक आनी में बादल फटने (cloud burst in himachal) के कारण करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान है. बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में पांच कारें और दो बाइक बह गईं. इसके अलावा मिल्क प्लांट को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए (Rain in himachal) आनी उपमंडल के स्कूलों में जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया है.

आनी में बादल फटा

सुबह जागने से पहले कोहराम: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उपमंडल आनी के देउठी में बाढ़ आ गई. सुबह-सुबह आसमान से ऐसी आफत बरसी कि लोग सहम उठे. कई गाड़ियां बह गई और आनी के पुराने बस अड्डे में नगर पंचायत की पांच दुकानें भी पानी में बह गई. दुकानों में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया.

गाड़ियों को नुकसान
गाड़ियों को नुकसान

एक सप्ताह से लगातार भूस्खलन: जिला कुल्लू में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन (landslide in kullu) हो रहा है. स्थानीय निवासियों हरीश कुमार, चमन, देवेंद्र ने बताया कि देउठी के गुगरा-कुटवा सड़क का निर्माण कार्य हाल ही में हुआ है. रात भर हुई बारिश से सड़क पानी में बह गई और पानी के साथ आए सड़क के मलबे में कई गाड़ियां फंस गई. गाड़ियों के अलावा बागवानों का सेब सीजन कि लिए रखा गया सामान भी पानी में बह गया है.

मिल्क प्लांट का ढारा बहा: आनी में आई इस बाढ़ में यहां मौजूद मिल्क प्लांट के लिए बनाया ढारा भी बह (Milk plant damage) गया. सुबह होने पर लोगों को जैसे ही सैलाब देखा तो लोग गुगरा की ओर दौड़े, जहां उनके वाहन खड़े रहते थे. लेकिन गाड़ियां वहां मौजूद नहीं थी, सिर्फ दो गाड़ियां खड्ड के किनारे मलबे में मिली और बाकी वाहनों का कुछ भी पता नहीं चला.

गाड़ियां पानी में बह गई
गाड़ियां पानी में बह गई

स्कूल बंद, नदी-नालों के किनारे ना जाने की हिदायत- कुल्लू जिले में ब्यास नदी सहित छोटे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया (weather in himachal) है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोश गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने कुल्लू वासियों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert in Himachal) जारी किया है. आनी में आसमान से बरसी आफत को देखते हुए प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्कूल बंद रखने के आदेश (Himachal Weather Update) दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update: इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, नदी नालों के पास न जाने की अपील

कुल्लू: हिमाचल में मौसम खराब (Himachal weather) होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऊपरी इलाकों में बादल फटने से पानी का सैलाब लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है. खासकर कुल्लू जिले में बादल फटने की घटनाएं लगतार हो रही हैं. गुरुवार को जिला कुल्लू में भारी बारिश का (rain in kullu) दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. उपमंडल आनी में बादल फटने (Cloud burst in Kullu) से गाड़ियां पानी में (vehicles drowned in water) बह गई . ग्राम पंचायत शिल्ली के खदेड़ गांव में मकान पर मलबा गिरने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई.

सात गाड़ियां बह गई: जानकारी के मुताबिक आनी में बादल फटने (cloud burst in himachal) के कारण करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान है. बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में पांच कारें और दो बाइक बह गईं. इसके अलावा मिल्क प्लांट को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए (Rain in himachal) आनी उपमंडल के स्कूलों में जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया है.

आनी में बादल फटा

सुबह जागने से पहले कोहराम: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उपमंडल आनी के देउठी में बाढ़ आ गई. सुबह-सुबह आसमान से ऐसी आफत बरसी कि लोग सहम उठे. कई गाड़ियां बह गई और आनी के पुराने बस अड्डे में नगर पंचायत की पांच दुकानें भी पानी में बह गई. दुकानों में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया.

गाड़ियों को नुकसान
गाड़ियों को नुकसान

एक सप्ताह से लगातार भूस्खलन: जिला कुल्लू में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन (landslide in kullu) हो रहा है. स्थानीय निवासियों हरीश कुमार, चमन, देवेंद्र ने बताया कि देउठी के गुगरा-कुटवा सड़क का निर्माण कार्य हाल ही में हुआ है. रात भर हुई बारिश से सड़क पानी में बह गई और पानी के साथ आए सड़क के मलबे में कई गाड़ियां फंस गई. गाड़ियों के अलावा बागवानों का सेब सीजन कि लिए रखा गया सामान भी पानी में बह गया है.

मिल्क प्लांट का ढारा बहा: आनी में आई इस बाढ़ में यहां मौजूद मिल्क प्लांट के लिए बनाया ढारा भी बह (Milk plant damage) गया. सुबह होने पर लोगों को जैसे ही सैलाब देखा तो लोग गुगरा की ओर दौड़े, जहां उनके वाहन खड़े रहते थे. लेकिन गाड़ियां वहां मौजूद नहीं थी, सिर्फ दो गाड़ियां खड्ड के किनारे मलबे में मिली और बाकी वाहनों का कुछ भी पता नहीं चला.

गाड़ियां पानी में बह गई
गाड़ियां पानी में बह गई

स्कूल बंद, नदी-नालों के किनारे ना जाने की हिदायत- कुल्लू जिले में ब्यास नदी सहित छोटे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया (weather in himachal) है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोश गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने कुल्लू वासियों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert in Himachal) जारी किया है. आनी में आसमान से बरसी आफत को देखते हुए प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्कूल बंद रखने के आदेश (Himachal Weather Update) दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update: इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, नदी नालों के पास न जाने की अपील

Last Updated : Aug 11, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.