ETV Bharat / city

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - Chief Minister Jairam Thakur News

लाहौल के उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को चार साल पूरे होने वाले हैं, हमने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी. ट्राइबल क्षेत्र का बजट जो कम कर दिया गया था. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी कमी हम भी महसूस करते हैं. उनके प्रति सम्मान था, बुजुर्ग के नाते भी और नेता के नाते भी, लेकिन कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो केवल वीरभद्र जी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं.

Chief Minister Jairam Thakur on congress
फोटो.
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:01 PM IST

कुल्लू: लाहौल के उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल की धरती से ऐसे अनेक वीर सैनिक पैदा हुए जिन्होंने देश को जोड़ने का काम किया. जहां देश की बात आती है, लाहौल के लोग पीठ नहीं दिखाते. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को चार साल पूरे होने वाले हैं, हमने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी. ट्राइबल क्षेत्र का बजट जो कम कर दिया गया था. हमारी सरकार ने उसे दोबारा बढ़ाकर 74 करोड़ किया. उन्होंने प्रदेश में सबसे पहले 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए लाहौल वासियों को बधाई भी दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति के लिए जो भी घोषणाएं की गई थीं, वो उपचुनाव के बाद एक-एक कर पूरी की जाएंगी. बीडीओ ऑफिस और फायर ब्रिगेड की मांग को भी पूरा करेंगे. अटल टनल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल जी का सपना आज लाहौल के लिए वरदान बन रहा है. लाहौल के लिए 12 महीने कनेक्टिविटी मिल रही है. अटल जी के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. जब अन्य राज्यों के लोग ये कहते हैं कि हम मनाली, अटल टनल घूमने जा रहे हैं तो बहुत खुशी होती है.

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी कमी हम भी महसूस करते हैं. उनके प्रति सम्मान था, बुजुर्ग के नाते भी और नेता के नाते भी, लेकिन कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो केवल वीरभद्र जी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं.

कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में नामांकन के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं है. अगर नहीं तो उनसे क्यों जबरन चुनाव लड़वाया जा रहा है? कांग्रेस के एक नेता मंडी में आकर गाली देते हैं. वोट मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन गाली देकर वोट नहीं मांगा जा सकता. मंडी के लोगों ने कहा है कि इसका जवाब हम वोटों से देंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खुशाल ठाकुर एक गरीब परिवार से निकले और पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया. कई लोग राज परिवार से हैं, लेकिन हम लोग गरीब मजदूर के घर पैदा हुए और संघर्ष के बाद आज यहां पहुंचे हैं. उन्होंने लाहौल स्पीति के लोगों से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की ताकि देश को सशक्त नेतृत्व दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें- नौहराधार-चूड़धार ट्रेक रूट निर्माण में भारी अनियमितताएं, घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

कुल्लू: लाहौल के उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल की धरती से ऐसे अनेक वीर सैनिक पैदा हुए जिन्होंने देश को जोड़ने का काम किया. जहां देश की बात आती है, लाहौल के लोग पीठ नहीं दिखाते. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को चार साल पूरे होने वाले हैं, हमने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी. ट्राइबल क्षेत्र का बजट जो कम कर दिया गया था. हमारी सरकार ने उसे दोबारा बढ़ाकर 74 करोड़ किया. उन्होंने प्रदेश में सबसे पहले 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए लाहौल वासियों को बधाई भी दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति के लिए जो भी घोषणाएं की गई थीं, वो उपचुनाव के बाद एक-एक कर पूरी की जाएंगी. बीडीओ ऑफिस और फायर ब्रिगेड की मांग को भी पूरा करेंगे. अटल टनल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल जी का सपना आज लाहौल के लिए वरदान बन रहा है. लाहौल के लिए 12 महीने कनेक्टिविटी मिल रही है. अटल जी के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. जब अन्य राज्यों के लोग ये कहते हैं कि हम मनाली, अटल टनल घूमने जा रहे हैं तो बहुत खुशी होती है.

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी कमी हम भी महसूस करते हैं. उनके प्रति सम्मान था, बुजुर्ग के नाते भी और नेता के नाते भी, लेकिन कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो केवल वीरभद्र जी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं.

कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में नामांकन के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं है. अगर नहीं तो उनसे क्यों जबरन चुनाव लड़वाया जा रहा है? कांग्रेस के एक नेता मंडी में आकर गाली देते हैं. वोट मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन गाली देकर वोट नहीं मांगा जा सकता. मंडी के लोगों ने कहा है कि इसका जवाब हम वोटों से देंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खुशाल ठाकुर एक गरीब परिवार से निकले और पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया. कई लोग राज परिवार से हैं, लेकिन हम लोग गरीब मजदूर के घर पैदा हुए और संघर्ष के बाद आज यहां पहुंचे हैं. उन्होंने लाहौल स्पीति के लोगों से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की ताकि देश को सशक्त नेतृत्व दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें- नौहराधार-चूड़धार ट्रेक रूट निर्माण में भारी अनियमितताएं, घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.