कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय शीशा माटी में इन दिनों बाईपास सड़क निकालने का कार्य (bypass road construction in Sheesha Mati ) फिर से शुरू हो गया है, लेकिन अब नए सर्वे के आधार पर यहां पर सड़क निकाली जाएगी. जिससे यहां पर एक सौ से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में सभी प्रभावित परिवारों ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ मुलाकात की और मांग रखी कि सड़क को पुराने सर्वे के आधार पर ही निकाला जाए. ताकि यहां बसे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मिलने पहुंचे स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि 2 साल पहले ही यहां पर अब शीशा माटी से चंडीगढ़ बिहाल होते हुए बाईपास सड़क का निर्माण किया जाना था और इसके लिए सर्वे भी किया गया था. जिससे यहां स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं आ रही थी, लेकिन अब कुछ दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों के घरों के आसपास निशान लगाने शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि अब सड़क यहां से निकाली जाएगी.
प्रभावित लोगों ने बताया कि अगर नई सर्वे के आधार से यहां पर सड़क निकाली गई तो यहां कई लोगों को विस्थापन का दंश झेलना होगा. उन्होंने बताया कि यहां पर कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो रोज कमा कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. अगर वह यहां से विस्थापित हो गए तो वे दूसरी जगह बस नहीं पाएंगे.
सभी प्रभावितों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वे पुराने सर्वे के आधार पर ही सड़क को निकालने के निर्देश जारी करें. ताकि यहां बसे हुए लोगों को विस्थापित न होना पड़े. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि इस बारे डीसी कुल्लू को निर्देश जारी कर रहे हैं. यहां पर फिर से सर्वे किया जाएगा और लोगों को कोई समस्या न हो. उसी आधार पर सड़क का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आजादी के सात दशक के बाद भी ग्राम पंचायत कल्हेल और भावला सड़क सुविधा से महरूम