लाहौल स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी घाटी में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है, जिसे ठंड में इजाफा हुआ है. लाहौल और पांगी घाटी में बर्फबारी के कारण बस सेवा बंद हो गई है.
बसों के पहिए थमे
ताजा बर्फबारी के कारण एचआरटीसी केलांग डिपो की लाहौल और पांगी के करीब 23 रूटों पर बस सेवा बंद रही. हालांकि, सोमवार दोपहर बाद तक घाटी के अंदरूनी हिस्सों में छोटे वाहनों की निरंतर आवाजाही होती रही. लोग निजी वाहनों और टैक्सियों का सहारा लेकर अपने गंतव्यों की ओर निकलते दिखे. अटल टनल रोहतांग के रास्ते फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही भी केलांग-मनाली के बीच होती रही. रविवार से ही घाटी में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है जो सोमवार शाम तक जारी रही.
मौसम साफ होने पर शुरू होगी बस सेवा
ऐसे में अब लोगों को मौसम खुलने और सड़कें ठीक रहने के बाद ही बस सुविधा मिल सकेगी. निगम प्रबंधन के मुताबिक घाटी में मौसम साफ होने और सड़कें दुरुस्त रहने पर ही बस सेवा शुरू की जाएगी. सड़क को यातायात के लिए पूरी सर्दी बहाल रखने को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों से बात की है.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने सर्दी के दिनों में मनाली, केलांग, दारचा और तांदी जीरो से संसारी नाला तक सड़क को यातायात के लिए बहाल रखने की बात कही है. मंत्री ने निगम के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि मौसम अनुकूल रहने पर घाटी में फिर बस सेवा शुरू की जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े.
सड़कें दुरुस्त होने पर बस सेवा होगी बहाल
वहीं, एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधन मंगल चंद मनेपा ने कहा कि बर्फबारी और खराब मौसम से लाहौल और पांगी घाटी के समस्त 23 रूटों पर बस संचालन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होने और सड़कें दुरुस्त होने पर फिर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: किन्नौर सुनील हत्या मामला: महानिरीक्षक दक्षिण खंड ने किया स्पॉट विजिट