ETV Bharat / city

BRO की कड़ी मशक्कत के बाद मनाली-लेह मार्ग बहाल, फिलहाल नहीं जा सकेंगे निजी वाहन - लाहौल-स्पीति न्यूज

डीसी लाहौल-स्पीति केके सरोच ने बताया मनाली-लेह मार्ग को सोमवार को करीब छह माह बाद बीआरओ ने बहाल कर दिया है.उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रख कर फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि इस सड़क पर सेना व बीआरओ के वाहनों की ही आवाजाही रहेगी.

BRO has restored Manali-Leh road to vehicles after six months
मनाली लेह मार्ग यातायात के लिए खोला
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:25 PM IST

मनालीः करीब छह महीने बाद हिमाचल से लेह लद्दाख जुड़ गया है. बीआरओ के जवानों ने सोमवार को मनाली-लेह मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. ऐसे में जल्द ही हालात समान्य होने के बाद जहां इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

वहीं, लाहौल-स्पीति का पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा. डीसी लाहौल-स्पीति केके सरोच ने बताया मनाली-लेह मार्ग को सोमवार को करीब छह माह बाद बीआरओ ने बहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रख कर फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि इस सड़क पर सेना व बीआरओ के वाहनों की ही आवाजाही रहेगी. किसी भी निजी वाहन को लेह की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने बातया कि इस संदर्भ में उन्होंने लेह प्रशासन को भी एक पत्र लिख सूचित किया है. ऐसे में छह माह बाद जहां हिमाचल से लद्दाख तो जुड़ गया, वहीं फिलहाल निजी वाहनों की आवाजाही उक्त मार्ग पर नहीं हो सकेगी.

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला 490 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह नेशनल हाई वे सोमवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. बीआरो (बॉर्डर रोड़ आर्गेनाइजेशन)ने बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है. बीआरओ के प्रोजेक्ट हिमांक और प्रोजेक्ट दीपक के तहत 16,050 फुट की ऊंचाई वाले बारालाचा और 17,480 फुट की ऊंचाई पर स्थित तंगलंगला दर्रों से बर्फ हटाने में कामयाबी हासिल की है.

बीआरओ के लिए इन दोनों ही दर्रों से बर्फ हटाना सबसे बड़ी चुनौती रहती है. इस बार कुछ स्थानों पर बर्फ की 35 फुट मोटी परत जमी हुई थी, वहीं दर्रों में बर्फ की परत की औसत मोटाई 15 फुट तक थी. बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि इस बार मनाली-लेह हाई वे पर यातायात की बहाली बीते वर्ष की तुलना में एक माह पहले हुई है. बर्फ हटाने के काम के दौरान कोरोना महामारी की रोकथाम के तमाम नियमों का भी ख्याल रखा गया है. उल्लेखनीय है कि लद्दाख कई महीनों तक देश-दुनिया से कटा रहता है.

प्रदेश को एक तरफ जम्मू-कश्मीर से 11,570 फुट की ऊंचाई वाले जो जिला दर्रे से रोड़ कनेक्टिविटी मिलती है, तो दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश से मनाली-लेह हाई वे का संपर्क मिलता है.

मनालीः करीब छह महीने बाद हिमाचल से लेह लद्दाख जुड़ गया है. बीआरओ के जवानों ने सोमवार को मनाली-लेह मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. ऐसे में जल्द ही हालात समान्य होने के बाद जहां इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

वहीं, लाहौल-स्पीति का पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा. डीसी लाहौल-स्पीति केके सरोच ने बताया मनाली-लेह मार्ग को सोमवार को करीब छह माह बाद बीआरओ ने बहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रख कर फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि इस सड़क पर सेना व बीआरओ के वाहनों की ही आवाजाही रहेगी. किसी भी निजी वाहन को लेह की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने बातया कि इस संदर्भ में उन्होंने लेह प्रशासन को भी एक पत्र लिख सूचित किया है. ऐसे में छह माह बाद जहां हिमाचल से लद्दाख तो जुड़ गया, वहीं फिलहाल निजी वाहनों की आवाजाही उक्त मार्ग पर नहीं हो सकेगी.

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला 490 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह नेशनल हाई वे सोमवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. बीआरो (बॉर्डर रोड़ आर्गेनाइजेशन)ने बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है. बीआरओ के प्रोजेक्ट हिमांक और प्रोजेक्ट दीपक के तहत 16,050 फुट की ऊंचाई वाले बारालाचा और 17,480 फुट की ऊंचाई पर स्थित तंगलंगला दर्रों से बर्फ हटाने में कामयाबी हासिल की है.

बीआरओ के लिए इन दोनों ही दर्रों से बर्फ हटाना सबसे बड़ी चुनौती रहती है. इस बार कुछ स्थानों पर बर्फ की 35 फुट मोटी परत जमी हुई थी, वहीं दर्रों में बर्फ की परत की औसत मोटाई 15 फुट तक थी. बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि इस बार मनाली-लेह हाई वे पर यातायात की बहाली बीते वर्ष की तुलना में एक माह पहले हुई है. बर्फ हटाने के काम के दौरान कोरोना महामारी की रोकथाम के तमाम नियमों का भी ख्याल रखा गया है. उल्लेखनीय है कि लद्दाख कई महीनों तक देश-दुनिया से कटा रहता है.

प्रदेश को एक तरफ जम्मू-कश्मीर से 11,570 फुट की ऊंचाई वाले जो जिला दर्रे से रोड़ कनेक्टिविटी मिलती है, तो दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश से मनाली-लेह हाई वे का संपर्क मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.