कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय देवसदन में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर से करीब 30 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन अमरीश तोमर और विश्वजीत भानू ने किया है.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग व भार किलोग्राम के युवाओं के साथ 2 महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप में मिस्टर हिमालय मंडी के हरीश शर्मा रहे. दूसरे स्थान पर आदित्य बिलासपुर से व तीसरे स्थान पर मनु नेगी रहे.
प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बॉडी बिल्डिंग के तौर पर प्रदर्शन किया जिसमें 85 किलोग्राम में बिलासपुर के आदित्य ने जीत हासिल की है. बता दें कि प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम में बद्दी के विशाल, 75 किलोग्राम में मंडी के हरीश, 70 किलोग्राम में नेरचौक के विनोद, 65 किलोग्राम में कुल्लू के मनीष लगवैली, 60 किलोग्राम में मनाली के मनु, 55 किलोग्राम में कुल्लू के संजीव और 50 किलोग्राम में कुल्लू के राजदेव ने बाजी मारी.
आयोजक विश्वजीत ने बताया कि प्रदेश में तीसरी बार मिस्टर हिमालय प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रदेशभर से 30 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. चैम्पियनशिप के विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश में युवा नशे से दूर रहें और अपने शरीर को बॉडी बिल्डिंग में सुंदर व सुडौल बनाएं.