ETV Bharat / city

कुल्लूः नगर निकाय चुनाव में लहराया भगवा,  BJP समर्थित प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 3:22 PM IST

नगर निकाय चुनाव में जिला कुल्लू में बीजेपी ने तीन वार्डों में जीत दर्ज की है. कुल्लू के चार नगर निकायों मनाली, बंजार, कुल्लू व भुंतर में के तीन वार्डों में भगवा लहराया है, जबकि नगर परिषद कुल्लू में परिणाम मिला जुला रहा.

BJP wins three wards in Kullu urban local body elections
BJP wins three wards in Kullu urban local body elections

कुल्लूः जिला कुल्लू के चार नगर निकायों मनाली, बंजार, कुल्लू व भुंतर में से तीन वार्डों में भगवा लहराया है, जबकि नगर परिषद कुल्लू में परिणाम मिला जुला रहा, जिसमें पांच आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि तीन वार्डों में कांग्रेस और तीन में भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं.

64.37 फीसदी मतदान

यहां पर कांग्रेस के गोपाल कृष्ण महंत का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, नप अध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गया है. कुल्लू में 11 व मनाली नगर परिषद में 7 वार्ड में चुनाव हुए, जबकि भुंतर व बंजार नगर पंचायत में 7-7 वार्ड में जनता की ओर से प्रत्याशियों का चयन किया गया है. उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा के अनुसार जिला में नगर निकायों के लिए 64.37 फीसदी मतदान हुआ है. कुल्लू शहर में इस बार आजाद प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.

इन प्रत्याशियों को मिली जीत

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नम्बर 1 से आजाद प्रत्याशी आशा महंत, 2 से आजाद प्रत्याशी कुब्जा ठाकुर, 3 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला, 4 से भाजपा प्रत्याशी दानवेंद्र सिंह, 5 से आजाद प्रत्याशी राजकुमार, 6 से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल कृष्ण महंत, 7 से आजाद प्रत्याशी राजेश ठाकुर, 8 से भाजपा प्रत्याशी शालिनी राय, 9 से आजाद प्रत्याशी चंदन प्रेमी,10 से भाजपा प्रत्याशी उमा पाल और 11 से कांग्रेस अमीना गौर प्रत्याशी विजय रहे हैं.

शहर में आजाद उम्मीदवारों दबदबा

कुल मिलाकर कुल्लू शहर में आजाद उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. इसी प्रकार मनाली में नगर परिषद के हुए चुनावों में 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करके भगवा लहराया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह क्षेत्र में उन्होंने अपने विरोधियों को पटखनी दी है. इसके अलावा मनाली के वार्ड एक से कल्पना भाजपा, 2 से चमन कपूर भाजपा, 3 से सुनीता कांग्रेस, 4 से मनोज भाजपा, 4 से ललिता भाजपा, 6 से चंद्रा पदान भाजपा, 7 से नवीन तंनवर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

नगर पंचायत बंजार में बीजेपी की जीत दर्ज

बंजार नगर पंचायत विजेता उम्मीदवार वार्ड 1 में कपिल शर्मा आजाद, वार्ड 2-आशा कुमारी भाजपा, वार्ड 3-महिंद्र सिंह भाजपा, वार्ड 4-उर्मिला कांग्रेस, वार्ड 5-प्रकाश शर्मा भाजपा, वार्ड 6- बबिता कुमारी कांग्रेस, वार्ड 7- कुलदीप सोनी भाजपा प्रत्याशी जीते.

नगर पंचायत भुंतर के वार्ड 1 से कर्ण सिंह भाजपा, 2 से मीना कुमारी भाजपा, 3 से दिनेश शर्मा, 4 से अजय किशोर आजाद, 5 से पवन कुमार आजाद, 6 से उर्मिला भाजपा और 7 से रविंद्रा डोगरा भाजपा ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के नतीजों का क्या होगा हिमाचल की सियासत पर असर, ETV भारत पर देखें स्टीक विश्लेषण

कुल्लूः जिला कुल्लू के चार नगर निकायों मनाली, बंजार, कुल्लू व भुंतर में से तीन वार्डों में भगवा लहराया है, जबकि नगर परिषद कुल्लू में परिणाम मिला जुला रहा, जिसमें पांच आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि तीन वार्डों में कांग्रेस और तीन में भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं.

64.37 फीसदी मतदान

यहां पर कांग्रेस के गोपाल कृष्ण महंत का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, नप अध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गया है. कुल्लू में 11 व मनाली नगर परिषद में 7 वार्ड में चुनाव हुए, जबकि भुंतर व बंजार नगर पंचायत में 7-7 वार्ड में जनता की ओर से प्रत्याशियों का चयन किया गया है. उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा के अनुसार जिला में नगर निकायों के लिए 64.37 फीसदी मतदान हुआ है. कुल्लू शहर में इस बार आजाद प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.

इन प्रत्याशियों को मिली जीत

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नम्बर 1 से आजाद प्रत्याशी आशा महंत, 2 से आजाद प्रत्याशी कुब्जा ठाकुर, 3 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला, 4 से भाजपा प्रत्याशी दानवेंद्र सिंह, 5 से आजाद प्रत्याशी राजकुमार, 6 से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल कृष्ण महंत, 7 से आजाद प्रत्याशी राजेश ठाकुर, 8 से भाजपा प्रत्याशी शालिनी राय, 9 से आजाद प्रत्याशी चंदन प्रेमी,10 से भाजपा प्रत्याशी उमा पाल और 11 से कांग्रेस अमीना गौर प्रत्याशी विजय रहे हैं.

शहर में आजाद उम्मीदवारों दबदबा

कुल मिलाकर कुल्लू शहर में आजाद उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. इसी प्रकार मनाली में नगर परिषद के हुए चुनावों में 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करके भगवा लहराया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह क्षेत्र में उन्होंने अपने विरोधियों को पटखनी दी है. इसके अलावा मनाली के वार्ड एक से कल्पना भाजपा, 2 से चमन कपूर भाजपा, 3 से सुनीता कांग्रेस, 4 से मनोज भाजपा, 4 से ललिता भाजपा, 6 से चंद्रा पदान भाजपा, 7 से नवीन तंनवर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

नगर पंचायत बंजार में बीजेपी की जीत दर्ज

बंजार नगर पंचायत विजेता उम्मीदवार वार्ड 1 में कपिल शर्मा आजाद, वार्ड 2-आशा कुमारी भाजपा, वार्ड 3-महिंद्र सिंह भाजपा, वार्ड 4-उर्मिला कांग्रेस, वार्ड 5-प्रकाश शर्मा भाजपा, वार्ड 6- बबिता कुमारी कांग्रेस, वार्ड 7- कुलदीप सोनी भाजपा प्रत्याशी जीते.

नगर पंचायत भुंतर के वार्ड 1 से कर्ण सिंह भाजपा, 2 से मीना कुमारी भाजपा, 3 से दिनेश शर्मा, 4 से अजय किशोर आजाद, 5 से पवन कुमार आजाद, 6 से उर्मिला भाजपा और 7 से रविंद्रा डोगरा भाजपा ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के नतीजों का क्या होगा हिमाचल की सियासत पर असर, ETV भारत पर देखें स्टीक विश्लेषण

Last Updated : Jan 11, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.