ETV Bharat / city

कुल्लूः नगर निकाय चुनाव में 17 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा, सात पर सिमटी कांग्रेस

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:51 PM IST

जिला कुल्लू में 17 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को सात सीटें मिली है. इसके अलावा नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर व बंजार में बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है.

BJP candidates won 17 seats in Kullu municipal elections
फोटो.

कुल्लूः नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होते ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. जिले के चारों निकायों में 17 सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार काबिज हुए हैं. वहीं, कांग्रेस सात पर सिमट गई है, जबकि सात निर्दलीय व एक सीपीआईएम के प्रत्याशी को जीत मिली है.

कुल्लू में फंसा पेंच

इसके अलावा नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर व बंजार में बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू में पेंच फंसा है. यहां पांच निर्दलीय जीते हैं, जबकि बीजेपी व कांग्रेस के हिस्से में तीन-तीन सीटें आई हैं. यहां पर दोनों पार्टियों को निर्दलीय का सहारा लेकर ही अध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी. कुल्लू में अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल करने की दौड़ में शामिल कांग्रेस व बीजेपी पार्षदों ने अपने-अपने स्तर पर संपर्क और प्रयास शुरू कर दिया है. चुनकर आए ज्यादातर निर्दलीय पार्षद बीजेपी विचारधारा से हैं. ऐसे में अध्यक्ष पद बीजेपी के पाले में जा सकता है. वहीं, महिला पार्षदों की संख्या अधिक होने से योग्य और अनुभवी महिला पार्षद को उपाध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है.

वहीं, कांग्रेस से गोपाल कृष्ण महंत व बीजेपी से दानवेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए आजाद उम्मीदवार बाजी मार सकता है. कई पार्षदों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है. चारों निकायों में इस बार 15 महिला पार्षद जीती हैं. ऐसे में उपाध्यक्ष पद महिलाओं को भी मिल सकते हैं.

बंजार में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित

इसके अलावा नगर पंचायत बंजार में आशा शर्मा एकमात्र महिला पार्षद जीती हैं. बंजार में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. आशा शर्मा का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. बता दें कि बंजार में चार बीजेपी और दो कांग्रेस के पार्षद जीत कर सामने आए हैं. नगर पंचायत भुंतर में भी बीजेपी अध्यक्ष बनना तय है. यहां पर कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है. पहले भी यहां पर बीजेपी अध्यक्ष काबिज रहा है.

कुल्लूः नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होते ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. जिले के चारों निकायों में 17 सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार काबिज हुए हैं. वहीं, कांग्रेस सात पर सिमट गई है, जबकि सात निर्दलीय व एक सीपीआईएम के प्रत्याशी को जीत मिली है.

कुल्लू में फंसा पेंच

इसके अलावा नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर व बंजार में बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू में पेंच फंसा है. यहां पांच निर्दलीय जीते हैं, जबकि बीजेपी व कांग्रेस के हिस्से में तीन-तीन सीटें आई हैं. यहां पर दोनों पार्टियों को निर्दलीय का सहारा लेकर ही अध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी. कुल्लू में अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल करने की दौड़ में शामिल कांग्रेस व बीजेपी पार्षदों ने अपने-अपने स्तर पर संपर्क और प्रयास शुरू कर दिया है. चुनकर आए ज्यादातर निर्दलीय पार्षद बीजेपी विचारधारा से हैं. ऐसे में अध्यक्ष पद बीजेपी के पाले में जा सकता है. वहीं, महिला पार्षदों की संख्या अधिक होने से योग्य और अनुभवी महिला पार्षद को उपाध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है.

वहीं, कांग्रेस से गोपाल कृष्ण महंत व बीजेपी से दानवेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए आजाद उम्मीदवार बाजी मार सकता है. कई पार्षदों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है. चारों निकायों में इस बार 15 महिला पार्षद जीती हैं. ऐसे में उपाध्यक्ष पद महिलाओं को भी मिल सकते हैं.

बंजार में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित

इसके अलावा नगर पंचायत बंजार में आशा शर्मा एकमात्र महिला पार्षद जीती हैं. बंजार में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. आशा शर्मा का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. बता दें कि बंजार में चार बीजेपी और दो कांग्रेस के पार्षद जीत कर सामने आए हैं. नगर पंचायत भुंतर में भी बीजेपी अध्यक्ष बनना तय है. यहां पर कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है. पहले भी यहां पर बीजेपी अध्यक्ष काबिज रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.