कुल्लू: उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रचार अभियान में जुट गए हैं. जगह-जगह छोटी जनसभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावी बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
बात अगर मंडी संसदीय सीट की करें तो बीजेपी ने यहां से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. खुशाल सिंह ने सात अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान सीएम जयराम समेत पार्टी की कई बरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
भाजपा उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने नगवाईं में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल के पर्यटन व बागवानी के मुद्दे को प्रमुखता से रखेंगे. उपचुनाव के लिए पहले से ही बीजेपी तैयारी कर रही है. हालांकि अभी समय कुछ कम है, लेकिन वह हर जगह पर जाकर जनता के साथ संपर्क करेंगे.
खुशाल ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी क्षेत्र में अभी भी समस्याएं हैं. पर्यटन के लिए भी मंडी संसदीय क्षेत्र में सरकार के द्वारा काफी काम किए जा रहे हैं. ऐसे में बागवानी व पर्यटन के मुद्दे को लेकर वे केंद्र सरकार के समक्ष भी चर्चा करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आज आम जनता खुश है. प्रदेश सरकार के द्वारा भी छोटे से छोटे ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य को तरजीह दी गई है. जिसका फायदा पार्टी को मंडी लोकसभा उपचुनाव में होगा.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि अब जल्द ही बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी और पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार भी ग्रामीण स्तर पर किया जाएगा. ताकि लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को जनता का अधिक से अधिक बहुमत मिल सके.
ये भी पढ़ें: मंडी की बाजी, किसको मिलेगी दिल्ली की चाबी