ETV Bharat / city

कुल्लू में फिलहाल बंद रहेंगे ब्यूटी पार्लर व सैलून

author img

By

Published : May 19, 2020, 9:40 PM IST

Updated : May 20, 2020, 6:57 PM IST

कुल्लू ढालपुर डीसी कार्यालय में जिला ब्यूटी पार्लर, सैलून का कार्य करने वाले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी डॉक्टर रिचा वर्मा से मिला. इस दौरान उन्होंने अन्य जिला की तर्ज पर सैलून, पार्लर खोलने की अनुमति मांगी.

Beauty parlor and salon will remain closed in Kullu
कुल्लू में फिलहाल बंद रहेंगे ब्यूटी पार्लर व सैलून

कुल्लूः जिला में ब्यूटी पार्लर, सैलून संचालकों को कर्फ्यू में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. जिला प्रशासन ने सैलून संचालकों को कुछ नियमों का हवाला देते हुए अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करने की बात कही है. जिससे ब्यूटी पार्लर, सैलून संचालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर डीसी कार्यालय में जिला ब्यूटी पार्लर, सैलून का कार्य करने वाले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी डॉक्टर रिचा वर्मा से मिला. इस दौरान उन्होंने अन्य जिला की तर्ज पर सैलून, पार्लर खोलने की अनुमति मांगी. लेकिन प्रशासन ने उन्हें फिलहाल थोड़ा इंतजार करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

प्रशासन का कहना है कि सैलून संचालक किस तरह से ग्राहकों के साथ काम करे, उसको लेकर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसके चलते अभी जिला के ब्यूटी पार्लर पूरी तरह से बंद रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रशासन के ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम कार्य कर रही है और एक सप्ताह के भीतर इस पर निर्णय लिया जाएगा.

वीर सिंह चौहान का कहना है कि जिला प्रशासन से उन्होंने कारोबार करने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. लेकिन अगर जल्द ही प्रशासन निर्णय नहीं लेता है तो उन्हें व उनके साथ जुड़े सैकड़ों लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

गौर रहे कि जिला प्रशासन ने सैलून संचालकों के लिए एक रूपरेखा तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके तहत सैलून के भीतर ग्राहक व सैलून में काम करने वाले व्यक्ति के बीच की दूरी, उपकरणों की सुरक्षा व अन्य कार्यों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

कुल्लूः जिला में ब्यूटी पार्लर, सैलून संचालकों को कर्फ्यू में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. जिला प्रशासन ने सैलून संचालकों को कुछ नियमों का हवाला देते हुए अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करने की बात कही है. जिससे ब्यूटी पार्लर, सैलून संचालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर डीसी कार्यालय में जिला ब्यूटी पार्लर, सैलून का कार्य करने वाले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी डॉक्टर रिचा वर्मा से मिला. इस दौरान उन्होंने अन्य जिला की तर्ज पर सैलून, पार्लर खोलने की अनुमति मांगी. लेकिन प्रशासन ने उन्हें फिलहाल थोड़ा इंतजार करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

प्रशासन का कहना है कि सैलून संचालक किस तरह से ग्राहकों के साथ काम करे, उसको लेकर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसके चलते अभी जिला के ब्यूटी पार्लर पूरी तरह से बंद रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रशासन के ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम कार्य कर रही है और एक सप्ताह के भीतर इस पर निर्णय लिया जाएगा.

वीर सिंह चौहान का कहना है कि जिला प्रशासन से उन्होंने कारोबार करने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. लेकिन अगर जल्द ही प्रशासन निर्णय नहीं लेता है तो उन्हें व उनके साथ जुड़े सैकड़ों लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

गौर रहे कि जिला प्रशासन ने सैलून संचालकों के लिए एक रूपरेखा तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके तहत सैलून के भीतर ग्राहक व सैलून में काम करने वाले व्यक्ति के बीच की दूरी, उपकरणों की सुरक्षा व अन्य कार्यों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Last Updated : May 20, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.